सुप्रीम कोर्ट में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई कल

Font Size

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट देश के सर्वाधिक पुराने राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले की शुक्रवार को सुनवाई करेगा। यह मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष विचाराधीन है।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के सितंबर, 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई होनी है. समझा जाता है कि इस मामले की सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय न्यायाधीशों की पीठ गठित की जा सकती है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस विवाद में दीवानी मामलेमें अपने फैसले में 2.77 एकड़ भूमि का सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच समान रूप से बंटवारा करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 29 अक्टूबर को कहा था कि यह मामला जनवरी के प्रथम सप्ताह के लिया सूचीबद्ध होगा तभी सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित होगा ।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सुनवाई की तारीख पहले करने का अनुरोध किया था लेकिन कोर्ट ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 29 अक्टूबर को ही इस मामले की सुनवाई के बारे में आदेश पारित किया जा चुका है। हिन्दू महासभा इस मामले में एक प्रतिवादी है।

You cannot copy content of this page