धुंध से बचाव के लिए लगातार तीसरे दिन मारुति कर्मियों ने 2500 साइकिल व रिक्शे में लगाए रिफ्लेक्टर

Font Size

धुंध से बचाव के लिए लगातार तीसरे दिन मारुति कर्मियों ने 2500 साइकिल व रिक्शे में लगाए रिफ्लेक्टर 2

गुरुग्राम। सेक्टर 18 स्थित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कर्मियों ने लगातार तीसरे दिन सोमवार को उद्योग विहार व सेक्टर 18 में 700 साईकल व रिक्शा में धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का दिन भर अभियान चलाया। मौसम के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से चलाए गए समाज सेवा के इस अभियान में दर्जनों मारुति कर्मियों ने अपना योगदान दिया।

मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि हमारा रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शनिवार को शुरू किया गया था। इसमें उद्योग विहार फेस-2,3 व 4 में दर्जनों मारुति कम्पनी के कर्मियों ने सुबह 11 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक अलग-अलग जगहों, चौराहों, साईकल स्टैंड, कम्पनियों के बाहर श्रमिकों की खड़ी साईकल पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया। गारमेंट की कम्पनियों में रविवार व सोमवार को करीब 2500 साइकल व रिक्शे में रिफ्लेक्टर लगाए गए।

जांघू ने बताया कि साईकल में छः रिफ्लेक्टर लगाए हैं, जिनमें आगे की तरफ सफेद, साइडों में 4 पीले रंग के तथा पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर लगाए जाते हैं। ठीक इसी प्रकार रिक्शा में भी छः रिफ्लेक्टर लगाए जाते हैं। इससे साईकल व रिक्शा चालक पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

रिफ्लेक्टर लगाने में मनोज अग्रवाल (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सेफ्टी), नरेश कुमार, जोगेश्वर साहू, मनीष पंडित, विशाल जोशी, अनिल धनखड़, नेहा हुड्डा, बिजेन्दर सिंह, आलोक, सतीश, विनोद, प्रवेश, रामनिवास, नविन, बिजेन्द्र सहित कई मारुति कर्मी शामिल थे।

You cannot copy content of this page