कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंज में कंप्यूटर सेंटर के छात्रों से भरी बस पलट गई। एकलव्य कंप्यूटर सेंटर के ये छात्र पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला जा रहे थे। करीब 35 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर कोई सुविधा न होने के कारण जमीन पर लेटाकर ही छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया। लंज सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा है। सभी घायलों की आयु 20 से 24 साल के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गौर हो कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:50 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे। यहां पर पार्टी के पदाधिकारी और सरकार के करीब 50 प्रमुख लोग पीएम का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के आने के बाद सिर्फ मुख्यमंत्री का 7 मिनट तक भाषण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से करीब 12.36 से दोपहर 1 बजे तक हिमाचल की जनता को 24 मिनट तक संबोधित करेंगे। करीब 1:15 बजे प्रधानमंत्री वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे।