एम्स के सीनियर डॉक्टर ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, पत्नी से हुआ था झगड़ा

Font Size

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के एम्स में कार्यरत एक डॉक्टर ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की रात एम्स के सीनियर डॉक्टर ने गौतम नगर इलाके स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि पुलिस को कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन उनका कहना है कि डॉक्टर का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, मनीष शर्मा का पत्नी तृप्ति से झगड़ा हुआ था जोकि पीजीआई, चंडीगढ़ में डॉक्टर है। राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले शर्मा अपने दो सहयोगियों के साथ बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर रहते थे। शर्मा की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी और पत्नी तृप्ति अक्सर वहां आया करती थी।

पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। डीसीपी कुमार के मुताबिक, वे अक्सर एक-दूसरे का फोन चेक करते थे कि कौन किससे बात करता है। इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार की रात शर्मा ने नींद की गोलियां भी ली थीं। दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो शर्मा के साथी और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके कुछ देर बार फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। उसी दौरान शर्मा ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने डॉक्टर को बालकनी से छलांग लगाते हुए देखा था।

You cannot copy content of this page