डॉ. अशोक तंवर ने राफेल विमान सौदे पर मोदी सरकार को घेरा

Font Size

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा : झूठ बोल कर मोदी सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय को किया गुमराह : डॉ. तंवर

प्रधानमंत्री और उसके मंत्री जितना भी झूठ बोल लें देश की जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में सर्वोच्च न्यायालय में गल्त हलफिया बयान देकर अदालत को गुमराह करने के लिए मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री प्रैस वार्तायें करके जनता को भी गुमराह करने का कुप्रयास कर रहे हैं परंतु भाजपा सरकार अपने इस कृत्य में सफल नहीं हो पायेगी। जनता जान चुकी है कि चौकीदार ही चोर है।

आज यहां जारी एक प्रैस वक्तव्य में डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की इस चोरी का प्रमाण स्वंय सरकार ने ही उच्चतम न्यायालय के राफेल निर्णय में संशोधन करने का प्रतिवेदन करके दे दिया है। उन्होंने कहा कि झूठ अगर सौ बार भी बोला जाये तो झूठ ही रहता है, मोदी सरकार ने राफेल सौदे में न केवल कीमत के मामले में ही झूठ बोला बल्कि रिलायंस डिफेंस लिमिटेड के गठन की तिथियों के बारे में भी गल्त सूचना दी। इस सौदे के बारे में फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री औलांदे तथा वर्तमान प्रधानमंत्री के वक्तव्यों का गल्त उल्लेख करके भी मोदी सरकार ने माननीय न्यायालय और देश को भी गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश की रक्षा की डींगे तो बहुत हांकती है परंतु हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। डॉ. तंवर ने कहा कि यदि मोदी सरकार को देश की सुरक्षा की थोड़ी सी भी चिंता है तो वह जवाब दे कि 126 विमान खरीदने की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे। इसका जबवा भी मोदी सरकार को देना चाहिए कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए सौदे से तीन गुणा मंहगा विमान क्यों खरीदा। इस सौदे से मोदी जी ने अपने मित्र लाभ पहुंचाने के लिए देश को 41 हजार करोड़ रूपए का चूना लगाने का काम किया है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने जिस शपथ पत्र के आधार पर अपना निर्णय दिया वह शपथ पत्र ही झूठा था क्योंकि उसमें दिया गया कथन कि राफेल सौदे की जानकारी लोक लेखा समिति को दे दी गई थी पूर्णतया गल्त था। मोदी सरकार ने झूठा शपथ पत्र देकर माननीय न्यायालय को भी गुमराह करने का काम किया है। डॉ. तंवर ने माननीय न्यायालय से अनुरोध किया है कि झूठा हलफिया बयान देने के लिए मोदी सरकार के विरूद्ध कानून के अनुसार कार्यवाही की जाये।

डॉ. तंवर ने कहा कि भाजपा वाले कितना भी झूठ बोल लें अब देश की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में जनता ने भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया है और आने वाले लोक सभा चुनावों में देश की जनता भाजपा को वोट की चोट से उचित सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनता के आर्शीवाद से श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में पुन: वापसी करेगी।
——-

You cannot copy content of this page