हंगामे के बीच लोकसभा में दो विधेयक पेश

Font Size

नई दिल्ली ।लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के बीच ही सरकार ने शुक्रवार को दो विधेयक पेश किये जिनमें एमसीआई विधेयक का संशोधन करने वाला विधेयक और केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक हैं।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की बैठक पुन: शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए। इस दौरान भाजपा सदस्य राफेल सौदे में अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, वहीं तेलुगूदेसम पार्टी के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग को लेकर तथा अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी पर बांध के निर्माण का विरोध करते हुए आसन के समीप खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे।

हंगामे के बीच ही स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने ‘भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (संशोधन) विधेयक, 2018’ पेश किया। विधेयक में 1956 के एमसीआई कानून में संशोधन का प्रावधान है।

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2018’ पेश किया जिसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 का और संशोधन करने का प्रस्ताव है।

You cannot copy content of this page