शंखनाद धर्मसभा में भैय्याजी जोशी बोले- मंदिर के लिए कानून बनाए केंद्र सरकार

Font Size

नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निमार्ण कार्य जल्द शुरू करने को लेकर अयोध्या के बाद आज दिल्ली के रामलीला मैदान में विराट धर्मसभा का आयोजन किया है। धर्मसभा में हिस्सा लेने के लिए देश भर से साधु-संत दिल्ली पहुंच रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए आरएसएस के सह कार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कहा कि सरकार को अब मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना होगा। मंदिर के लिए अनंत काल तक प्रतीक्षा नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा ऐसी घोषणा आज सत्ता में बैठे लोगों ने भी की है इसलिए आज समय आ गया है कि वह संकल्प को पूरा करें। संसद को कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए। यह करोड़ों लोगों की इच्छा है। जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए।

दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के धर्मसभा में शामिल होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर कई जगह स्वंयसेवक यातायात व्यवस्था संभाले हुए दिखाई दे रहे हैं। इस धर्मसभा के कारण दिल्लीवासियों को कई जगह जाम का सामना भी करना पड़ सकता है।

You cannot copy content of this page