आप नेता का आरोप : वाड्रा मामले में बीजेपी जानबूझ कर बरत रही है ढिलाई
पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य देव यादव ने कानून व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा उठाया
भूतपूर्व सैनिक नम्बरदार सुमेर सिंह हत्याकांड की कड़ी निंदा की
गुरुग्राम | हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है उसी तरह प्रदेश में आये दिन सरकार को आम आदमी पार्टी भाजपा को घेरने में लगी हुई है | शनिवार को गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुधीर यादव ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया | पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खट्टर सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा व रोबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर राजनीतिक ह्स्तेक्षेप का आरोप लगाया | उन्होंने कहा कि एफआईआर से ज्यादा जानकारी तो भाजपा की दामाद श्री बुक में है | पूरी तरह से राजनीतिकरण किया गया है इस मामले का | सरकार ने जानबूझ कर एफआईआर के बाद 90 दिनों तक चार्जशीट इस लिए जमा नही कराई ताकि अगर भविष्य में रोबर्ट वाड्रा या उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करें तो उन्हें आसानी से बेल मिल जाये |
उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस आपस में मिले हुए है और जनता के साथ धोखा कर रहे है | चुनाव से पहले दामाद श्री – दामाद श्री चिल्लाने वाली भाजपा आज उसी रोबर्ट वाड्रा को फूफा श्री बनाये हुए है | बीजेपी की हरकतें साफ दिखती है की भारतीय जनता पार्टी ने रोबर्ट वाड्रा को गोद ले लिया है। अब जब चुनाव नजदीक आये और बार-बार सवाल उठाने पर कहने के लिए अब एक एफआईआर दर्ज कर दी गई है जो पूरी तरह से राजनीति का हिस्सा है |
पत्रकारों से बात करते हुए प्रवक्ता सुधीर यादव ने बताया कि रोबर्ट वाड्रा का मुद्दा सबसे पहले अरविन्द केजरीवाल ने उठाया था | और भाजपा व कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों का अंत केवल आम आदमी पार्टी कर सकती है | इस मौके पर उन्होंने मिडिया का धन्यवाद किया कि जिस तरह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के मजबूत पत्रकारों ने भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोली थी उससे भाजपा बौखला गई है और अपने अधिकारीयों के दुसरी जगह ट्रान्सफर कर दिए है ।आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि सरकार हुडा प्रशासन के तीनों अधिकारीयों को तुरंत ससपेंड करें और एक निष्पक्ष जाँच कमेटी का गठन करें | और 8 करोड़ के राजस्व के नुकसान की भरपाई तुरंत करे।
विधायक व मंत्रियों की देख-रेख में बसाई जा रही है अवैध कॉलोनियां
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुधीर यादव ने सबूतों के आधार पर आरोप लगाया की गुरुग्राम के विधायक के करीबी के लोग गुरुग्राम में सेक्टर 72 व 72A में अवैध कोलोनियों के निर्माण में सक्रिय है | मास्टर प्लान 2031 में जो जगह ओपन स्पेस ले लिए अरक्षित है जिसमे केवल पार्क व अन्य सामूहिक जगहों का निर्माण हो सकता है उस पर कब्जा कर प्लोटिंग की जा रही है | ये बेहद चिंता का विषय है अगर सेक्टरों के पार्क व ग्रीन बेल्ट के एरिया पर प्लोटिंग होने लग गई तो सेक्टरों के बच्चे कहाँ खेलेंगे व सेक्टर वासी कहाँ आराम करेंगे |
गुरुग्राम में क़ानून व्यवस्था बदहाल . सीएम व मंत्री फीता काटने में व्यस्त
इस मौके पर आम आदमी पार्टी गुरुग्राम के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य देव यादव नखरौला ने ग्राम मानेसर के भूतपूर्व सैनिक नम्बरदार सुमेर सिंह हत्याकांड की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. भाजपा सरकार केवल कार्यक्रम आयोजित करने और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने में व्यस्त है. श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के काबिना मंत्री जो बादशाहपुर के विधयक भी हैं रोज फीता काटने में व्यस्त हैं . उन्हें जनता की जान माल की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. आज तक उनकी ओर से कानून व्यवस्था को लेकर न तो कोई बयान आया है और न हीं कोई खास पहल की गयी है. ह्त्या बाल्तकार और एनी अपराध का सामना करना गुरुग्राम जिला के शहरी व ग्रामीण लोगों की नियति बन गयी है. प्रदेश सरकार के मुखिया रोज खुद ही अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं . जनता किस प्रकार त्रस्त है इसकी उन्हें तनिक भी चिंता नहीं है.
बादशाहपुर विधान सभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री सूर्यदेव का कहना था कि अभी हाल ही में एक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ। यहाँ दिन दहाड़े ह्त्या को अंजाम देना अपराधियों के लिए सामान्य बात हो गयी है. उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के नेता हों या इनेलो के नेता सभी मौन हैं. उनकी ओर से भी आज तक सरकार के खिलाफ एक बयान नहीं आता है. केवल आम आदमी पार्टी ही क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द के निवारण के लिए संघर्ष कर रही है. ऐसी घटनाएं गुड़गांव में आम हो गई है और पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ साबित हुई है। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराया और नम्बरदार ह्त्या कांड के अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।