25 नवम्बर को अलवर से शुरू करेंगे जबकि 4 दिसम्बर को जयपुर में आखिरी सभा होगी
जयपुर। राजस्थान के चुनावी रण Rajasthan Election के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभाएं तय कर दी गई हैं। मोदी की 25 नवम्बर को अलवर से धुआंधार सभाएं शुरू होंगी। आखिरी सभा 4 दिसम्बर को जयपुर में होगी। पीएम राजस्थान में कुल 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राजस्थान भाजपा की कोशिश है कि मोदी की सभाओं के माध्यम से राज्य के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं तक पहुंचा जा सके जिससे पार्टी के पक्ष में लोगों को आकर्षित करने में कामयाबी मिले।
पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, अलवर के बाद मोदी 26 नवम्बर को भीलवाड़ा, बेणेश्वर धाम और कोटा में सभा करेंगे। 28 को नागौर और भरतपुर, 3 दिसम्बर को जोधपुर जाएंगे। 4 दिसम्बर को हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में सभाएं करेंगे।
इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 27 को फिर राजस्थान आएंगे। इस दिन वह जालोर, सिरोही, ब्यावर और उदयपुर आएंगे। उदयपुर में रोड शो, बाकी जगह सभाएं करेंगे। इसी तरह केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का 2 दिन का कार्यक्रम तय हुआ है। वह 26 नवम्बर को राजाखेड़ा, बसेड़ी, विराटनगर, आमेर के मानपुरा माचेड़ी में सभाएं करेंगे। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24 को जयपुर में सभाएं करेंगी। यूनुस खान को टोंक से चुनाव लड़ाना हमारी रणनीति थी : गजेंद्र सिंह शेखावत