गुरुग्राम में प्रदूषण फैलाने वाले 32 लोगों पर लगाया 3 लाख 23 हजार रू का जुर्माना

Font Size

ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान नौवें दिन में भी कार्रवाई : 

–    सडक़ों, पेड़ों एवं ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव रहा जारी
–    छिडक़ाव के लिए सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का ट्रीटिड पानी किया जा रहा है इस्तेमाल
–    टीकरी के पास रैडी मिक्स प्लांट का एक लाख रूपए का किया चालान
–    चार स्वीपिंग मशीनें रात्रि में कर रही हैं सडक़ों की सफाई
–    अगर कोई व्यक्ति कूड़ा जलाता है तो आप संबंधित थाने में कर सकते हैं शिकायत

गुरूग्राम। ग्रेडिड रैस्पांस प्लान की पालना में नगर निगम गुरूग्राम का ‘राऊंड ओ क्लॉक’ अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में नौवें दिन 32 उल्लंघनकर्ताओं पर 3 लाख 23 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही ग्रैप की पालना सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। नौंवे दिन की कार्रवाई के दौरान टीकरी के पास सैंट्रल पार्क में रैडी मिक्स प्लांट का एक लाख रूपए का चालान किया गया। यहां पर निर्माण सामग्री को ढक़ा नहीं गया था।
–    आग जलाने वाले 4 लोगों पर 18 हजार रूपए का जुर्माना लगाया
–    निर्माण गतिविधियां चलाने वाले 5 लोगों पर एक लाख 80 हजार रूपए का जुर्माना
     लगाया 
–    बिना ढक़ी निर्माण सामग्री के मामले में 9 लोगों पर 55 हजार रूपए का जुर्माना
     लगाया 
–    सार्वजनिक स्थान पर मलबा/कचरा डालने वाले 14 लोगों पर 70 हजार रूपए का 
     जुर्माना लगाया

सडक़ों की सफाई : चार स्वीपिंग मशीनों द्वारा इफ्को चौक से महावीर चौक, साइबर पार्क से हुडा सिटी सैंटर, स्टार मॉल से सैक्टर-45 रैडलाईट तथा राजीव चौक से सुभाष चौक तक रात्रि के समय सफाई की गई। 

सडक़ों, पेड़ों एवं ग्रीन बैल्ट में पानी का छिडक़ाव : बागवानी शाखा एवं दमकल शाखा द्वारा बसई चौक से हीरो होंडा चौक, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, उमंग भारद्वाज चौक से हरसरू, बसई चौक से भूतेश्वर मंदिर, एनपीआर-एनएच 48-झज्जर रोड़, विकास सदन एवं कोर्ट रोड़, सिविल लाईंस रोड़, हुडा सिटी सैंटर से वजीराबाद, सैक्टर-31 और सैक्टर-40 रोड़, शीतला माता रोड़, ओल्ड दिल्ली रोड़, एमजी रोड़, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, सुभाष चौक से बादशाहपुर, सुभाष चौक से बख्तावर चौक, मैफील्ड गार्डन, सैक्टर-57, टीकली रोड़ तथा वाटिका चौक से खेडक़ी दौला (एसपीआर) पर पानी का छिडक़ाव किया गया। इस कार्य के लिए 10 टैंकर तथा 4 दमकल वाहन नियुक्त किए हुए हैं। इसके साथ ही बागवानी कचरे को श्रैड करके लगभग 1400 वर्गमीटर क्षेत्र में डाला गया।

‘प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 10 टैंकरों तथा 4 दमकल वाहनों के माध्यम से विभिन्न सडक़ों, पेड़ों एवं ग्रीन बैल्ट क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके लिए सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का ट्रीटिड पानी इस्तेमाल हो रहा है।’-यशपाल यादव आयुक्त नगर निगम गुरूग्राम।

‘अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर मलबा, मिट्टी या कूड़ा आदि डालता है तथा कूड़े में आग 

You cannot copy content of this page