रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

Font Size

जी आर पी व रेल वार्डन गुरुग्राम का संयुक्त प्रयास

 

गुरुग्राम : जी आर पी और रेल वार्डन गुडगाँव ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर त्यौहार की गहमा गहमी को देखते हुए एवं यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. रमेश चन्द्र एस,अच.ओ. की अगुवाई में चलाये गए इस अभियान में ट्रेनों के डिब्बो में भी चेकिंग की गई . साथ ही स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान भी चेक किये गए .
एक घटनाक्रम में कल एक परिवार ने जैसे ही अपना सामान और एक बच्चे को ट्रेन में चढ़ाया और वो खुद चढ़ पाती उससे पहले ही ट्रेन चल पड़ी . शोर शराबा सुन कर रमेश चन्द्र एस अच् ओ एवं रेल वार्डनो ने पूरी कोशिश कर ट्रेन को रुकवाया. उस परिवार को उक्त ट्रेन में चढ़ाया.
इस अवसर पर सभी यात्रियों को माइक में घोषणा करते हुए सुरक्षा का विविध पहलुओं के प्रति सतर्क किया गया. यात्रियों से लगातार यह निवेदन किया जाता रहां कि अगर किसी प्रकार का कोई लावारिश सामान दिखे तो तुरंत उसकी सूचना जी आरपी चौकी में दे .

 

साथ ही यह तय किया गया कि यह अभियान अब लगातर एक हफ्ते तक चलाया जायेगा. जनहित में चाल्ये गए इस अभियान में जी आर पी स्टाफ सुरेश कुमार, महावीर, महेंद्र, नीलम, रिंकू बाला एवं रेल वार्डन किशन शर्मा (सचिव), मंगतू, मनोज शर्मा, प्रमोद पारीक, ईश्वर, प्रभाती लाल व सुरेश रोहिल्ला ने अपना योगदान दिया.

You cannot copy content of this page