मानव श्रृंखला द्वारा स्वर्ण जयन्ती का आगाज

Font Size

लायंस पब्लिक स्कूल में सात दिनों तक चलेगा विशेष आयोजन

26-lions-public-school-2-a

गुरुग्राम : लायंस पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10ए में हरियाणा प्रदेश की 50वीं स्वर्ण जयन्ती के सात दिनी समारोह का शुभारम्भ किया गया। 26 अक्तूबर 2016 को अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने मिलकर एकता व सदभावना मार्च का आयोजन किया . बच्चों ने स्वर्ण जयन्ती का चिह्न ‘50’ वर्ष व विद्यालय का नाम  मानव श्रृंखला के द्वारा फर्श पर अंकित किया।
विद्यालय के मैनेजर  राजीव कुमार ने सभी को हरियाणा के 50 वर्ष पूरे करने पर बधाई दी तथा हरियाणा के विकास व उन्नति की कामना की।
प्रधानाचार्या रेणु वर्मा ने भी सबको बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा के विकास में केवल बड़ों का ही नही अपितु बच्चों का भी विशेष योगदान है क्योंकि वे ही उसे भविष्य में आगे लेकर जाएंगे।
विद्यालय के चेयरमैन लाॅयन ए. सी. गोयल  ने अपने बधाई संदेश में सभी को शु भकामनाएॅ दी और बच्चों के योगदान की सराहना की। उप प्रधानाचार्या  इंदु कौशिक ने सब को धन्यवाद देते हुए कहा कि हरियाणा का विकास हम सब का विकास है।

You cannot copy content of this page