रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमृतसर रेल हादसा पर दुःख जताया

Font Size

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में हुए रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमृतसर रेल हादसे पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि मैं पंजाब में रेलवे पर दुर्घटना के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रदान करता हूं। व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा कि मैं हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों और दोस्तों के इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं और हादसे में घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम रावण दहन देख रहे लोगों को डीएमयू ट्रेन रौंदकर निकल गई। इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page