शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 550 गिरा,निफ्टी में 150 अंक की गिरावट

Font Size

मुम्बई। रुपये में आई कमजोरी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का 30 शेयरों में प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35976 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 150 अंक की भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 1.4 फीसदी गिरकर 10,858 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 35,912 तक फिसल गया था। वहीं, निफ्टी भी 10,843.75 तक टूटा था।

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (6.80%), टीसीएस (4.35%), एक्सिस बैंक (3.86%), मारुति (3.31%), ICICI बैंक (2.99%), भारती एयरटेल (2.65%), एशियन पेंट (2.63%) और आरआईएल (2.56%) रहे। वहीं, निफ्टी पर भी महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.03%), आयशर मोटर्स (6.79%), इन्फ्राटेल (6.45%), टीसीएस (4.38%) और एक्सिस बैंक (3.62%) तक टूट गए।

मिडकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी है जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में मुथूट फाइनेंस, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, गृह फाइनेंस, टाटा कम्युनिकेशंस और फेडरल बैंक 5.8-3.8 फीसदी तक टूटकर बंद हुए। वहीं, नाल्को, जीई टीएंडडी, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, व्हर्लपूल और एमआरपीएल 11.5-3 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

You cannot copy content of this page