जमीन घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा ?

Font Size

गुरुग्राम जमीन घोटाले की एफआईआर पर बोले वाड्रा- चुनावी मौसम में ये ध्यान भटकाने की है कोशिश

नई दिल्ली। गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में साढ़े तीन एकड़ जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में केस दर्ज होने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने इसे चुनावी मौसम में जनता का असली मुद्दों से ध्‍यान भटकाने की कोशिश बताया है।

वाड्रा ने कहा कि यह चुनाव का समय है, तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं तो सरकार ने सोचा कि चलो रॉबर्ट वाड्रा के एक दशक पुराने मामले के जरिए जनता का असली मुद्दों से ध्‍यान भटकाया जाए। इसमें नया क्‍या है।

गौरतलब है कि शनिवार शाम को खेड़कीदौला थाने में गुरुग्राम में जमीन घोटाले के आरोप में रॉबर्ट वाड्रा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा डीएलएफ और ओकेश्वर प्रॉपर्टीज के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। केस धोखाधड़ी, साजिश रचने और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत पुलिस ने दर्ज किया।

You cannot copy content of this page