रॉबर्ट वाड्रा मामले पर बोलने से राव इंद्रजीत क्यों कतराए ?

Font Size

सांसद राज कुमार सैनी को सरकार से असंतुष्ट बता कर सबको चौकाया

सुभाष चौधरी/प्रधान सम्पादक

गुरुग्राम । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी मानेसर जमीन घोटाले का मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने दोहराया कि यह कानून व्यवस्था का मामला है, बेहतर होगा कि इस संबंध में राज्य सरकार से ही प्रतिक्रिया ले ।

राव इंद्रजीत आज गुरुग्राम में सिटी बस सेवा जो गुरुग्राम महानगर डेवलपमेंट की ओर से चलाई जा रही है का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज मामला हरियाणा सरकार से संबंधित है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसलिए इस संबंध में मैं कुछ नहीं कह सकता। जब उनसे यह पूछा गया कि रॉबर्ट वाड्रा ने इसे सरकार की नाकामी को छिपाने का तरीका बताया तो रॉव इंद्रजीत का कहना था कि इसमें बेहतर होगा कि आप राज्य सरकार से इस संबंध में पूछें।

पिछली वर्षों में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ अभियान छेड़ने वाले राव इंद्रजीत का आज का बयान बेहद चौकाने वाला है। उन्होंने इस मामले को अच्छा या बुरा कहने के बाजय इस संबंध में गेंद राज्य सरकार के पाले में डाल दिया। हालांकि यह मामला पूरी तरह उनके संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम का है जहां के किसान व आम लोग इस कथित जमीन घोटाले से प्रभावित हुए हैं लेकिन उनकी ओर से प्रदेश सरकार की पीठ थपथपाने की बाजय इसे कानून व्यवस्था का मामला बता दिया गया। उनका यह बयान राजनीतिक रूप से इसलिए आश्चर्य पैदा करने वाला है क्योंकि भूपेंद्र हुड्डा से उनका 36 का आंकड़ा रहा है। एक समय में दोनों के बीच तल्ख़ी इतनी बढ़ गयी थी कि एक दूसरे पर छींटाकसी करने से उन्हें गुरेज नहीं था। लेकिन अब रॉव इंद्रजीत के बदले बदले सुर कुछ और ही संकेत देने लगे हैं। लोगो का कयास लगाना लाजिमी है। लोग इनसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर आवाज की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रॉबर्ट वाड्रा मामले में प्रतिक्रिया देने से इस तरह कन्नी काटना इनके संभावित राजनीतिक कदम की आहट मानने लगे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद राज कुमार सैनी ने आज अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है तो इस मामले पर उन्होंने स्पष्ट किया की सैनी, भाजपा और प्रदेश सरकार के कामकाज से असंतुष्ट थे। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हां सैनी ने पार्टी के गठन की घोषणा की है इसमें कोई दो राय क्या हो सकती है ।

जाहिर है श्री सैनी को राज्य सरकार के कामकाज के प्रति असंतुष्ट बताने वाला केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का बयान कुछ और ही संकेत देता है। राव साहब भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी हैं । साथ ही वे नरेंद्र मोदी सरकार के केबिनेट के सदस्य भी हैं लेकिन उन्होंने सैनी के इस कदम की आलोचना करने की बजाए या हरियाणा सरकार का बचाव करने के बजाए उन्हें असंतुष्ट बताया और कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती।

उनके इस बयान पर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा हो रही है। लोगों का मानना है कि राव इंद्रजीत स्वयं भी पिछले 3 वर्षों से अधिक समय से अपनी ही पार्टी की सरकार के मुखिया मनोहर लाल की कार्यशैली एवं सरकार के परफॉर्मेंस को लेकर लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे हैं। उन्होंने भी कई बार कई मंच पर सार्वजनिक रूप से असंतुष्ट होने का इजहार किया है। प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। खासकर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को केंद्र सरकार की स्मार्ट शहरों वाली सूची में स्थान नहीं मिलने के प्रति उनकी नाराजगी जग जाहिर रही है। उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी के कामकाज को लेकर भी आपत्ति जताई थी। पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के बीच नोक झोंक की स्थिति भी पैदा हो गई थी। इससे साफ है कि गुरुग्राम से लोकसभा सांसद स्वयं को भी राजकुमार सैनी की कतार में पाते हैं। संभव है इसलिए ही उन्होंने राजकुमार सैनी की आलोचना करने के बजाय सरकार की कार्यशैली की ओर अप्रत्यक्ष रूप से इशारा किया और सैनी को असंतुष्ट की संज्ञा दी। यह बयान देकर उन्होंने राज्य सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। इसका मतलब साफ है कि सैनी की शिकायतें जायज हैं और मनोहर लाल सरकार की कार्यशैली में ही खामी है।

गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा के अधिकतर सांसद प्रदेश सरकार से नाराज चल रहे हैं। भिवानी, करनाल सोनीपत के सांसद भी कुछ इस तरह का ही राग अलापते रहे हैं। उनके और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान कई बार सार्वजनिक होते रहे हैं। पिछले वर्षों में भाजपा के विधायकों में भी असंतोष की लहर देखने को मिली थी हालांकि यह आग अब भी सुलग रही है लेकिन दबी जुबान में।

राव इंद्रजीत के बयान की वीडियो सुनने के लिए यहां क्लिक करें :https://youtu.be/xVfknEaI8Po

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम की सिटी बस सेवा शुरु करनी को अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि अब तक शहर के लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए अपने निजी वाहनों का ही आसरा था लेकिन अब सिटी बस सेवा का उपयोग कर आसानी से यातायात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह सेवा अभी एक रूट के लिए चलाई गई है और आगामी फरवरी माह तक शहर की सभी रूटों पर सेवा चलाई जाएगी।

You cannot copy content of this page