एस बी आई ने लोन ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की , कर्ज हुए महँगे

Font Size

नई दिल्ली। एक बार फिर बैंक के सारे लोन महंगे हो जाएंगे। देश के सबसे बडा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधि वाले कर्ज की दरों में 0.2 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। ब्याज की नई दरें शनिवार से ही प्रभावी हो जाएगी। बैंक के अनुसार, एसबीआई ने तीन वर्ष तक की मच्योरिटी पीरियड वाले ऋणों पर ब्याज में 20 आधार अंक यानी 0.2 प्रतिशत की वृद्धि की है। बैंक ने एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.1 प्रतिशत किया है।

एक वर्ष की परिपक्वता अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.25 से 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह, तीन वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत तक कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दर (रीपो रेट) में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करके 6.5 प्रतिशत करने के बाद एसबीआई ने एमसीएलार में वृद्धि की है।

You cannot copy content of this page