स्टालिन का फिर पीएम मोदी पर हमला, कहा, हराकर दम लूंगा

Font Size

चेन्नई । डीएमके के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा, कहा कि वे मोदी सरकार और अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को हर हाल में हराकर दम लेंगे । पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे एक पत्र में स्टालिन ने कहा है कि डीएमके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली जन विरोधी केंद्र सरकार को हराना चाहती है और तमिलनाडु में एआईडीएमके को भी हराना चाहती है।

उन्होंने तमिलनाडु सरकार को ‘कायर’ और ‘भ्रष्ट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि डीएमके का लक्ष्य सामाजिक न्याय के सिद्धांत को दफन करने वाली, देश की बहु-सांस्कृतिक विशेषता को नष्ट करने वाली, राज्यों की शक्तियों को खत्म करने वाली और संपूर्ण देश का भगवाकरण करने का प्रयास करने वाली मोदी सरकार को गिराना है।

स्टालिन ने मंगलवार को डीएमके अध्यक्ष बनने के बाद भी यही बातें कही थी। उन्होंने आशंका जताई कि लोकसभा चुनाव और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लगातार या एक साथ हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले मित्र राजनीतिक दल डीएमके के साथ हैं।

You cannot copy content of this page