बादशाहपुर ड्रेन का किया जाएगा सौंदर्यीकरण, प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Font Size

– निगमायुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में
– ड्रेन पर पेड़-पौधे, गार्डन, साइकिल ट्रेक, ओपन एवं कवर्ड सिटिंग, केयोस्क, फूड
कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, ओपन जिम, टेनिस कोट, बास्केटबॉल कोट, स्केटिंग,
नेचुरल स्टॉल हट्स, वॉकिंग ट्रैक किए जाएंगे विकसित

गुरूग्राम, 28 जुलाई। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में आज नगर निगम कार्यालय में बादशाहपुर ड्रेन के सौंदर्यकरण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में टाटा रियल्टी, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, आरएमएच इनफ्राटैक, हीरो मोटोकॉर्प, स्पेज, सैंट्रल पार्क, ब्रूकफील्ड प्रोपर्टीज, एम3एम इंडिया, एएसएफ ग्रुप, बैस्टैक इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में एक पै्रजेंटेशन के माध्यम से ड्रेने के सौंदर्यकरण प्रोजैक्ट के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रोजैक्ट में ड्रेन पर पेड़-पौधे, गार्डन एवं हरियाली विकसित की जाएगी। इसके अलावा साइकिल ट्रेक, ओपन एवं कवर्ड सिटिंग एरिया, केयोस्क, ओपन एयर थिएटर, फूड कोर्ट, ओपन जिम, टेनिस कोर्ट, बॉस्केटबॉल कोट, स्केटिंग एरिया, नेचुरल स्टॉल हट्स एवं वॉकिंग ट्रैक विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों की गाडिय़ों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था होगी। इन सभी पर होने वाला खर्च सीएसआर फंड के तहत होगा।
निगमायुक्त ने बैठक में उपस्थित कंपनियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने सीएसआर फंड से बादशाहपुर ड्रेन के सौंदर्यकरण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सौंदर्यकरण के बाद यह ड्रेन एक बेहतर पिकनिक स्पॉट बनेगी। यहां पर राहगिरी एवं सांस्कृतिक आयोजन किए जा सकेंगे। इसके संचालन एवं रख-रखाव का खर्च केयोस्क, फूड कोर्ट, यूनिपोल विज्ञापन, नेचुरल स्टॉल हट्स से होगा।
बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, संयुक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ सहित टाटा रियल्टी, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, आरएमएच इनफ्राटैक, हीरो मोटोकॉर्प, स्पेज, सैंट्रल पार्क, ब्रूकफील्ड प्रोपर्टीज, एम3एम इंडिया, एएसएफ ग्रुप, बैस्टैक इंडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page