निगम के सभी 35 वार्डों में पौधरोपण अभियान चलेगा, राव नरबीर करेंगे आरम्भ

Font Size

– हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे अभियान का शुभारंभ

– सैक्टर-15 पार्ट-1 स्थित झाड़सा बांध पर वन मंत्री करेंगे पौधारोपण

गुरूग्राम, 28 जुलाई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शुरू किए जा रहे वृह्द पौधारोपण अभियान की शुरूआत रविवार 29 जुलाई को प्रात: 7 बजे सैक्टर-15 पार्ट-1 स्थित झाड़सा बांध से की जाएगी। अभियान का शुभारंभ हरियाणा के लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह बांध पर पौधारोपण करके करेंगेे।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं गुरूग्राम में हरियाली बढ़ाने के लिए नगर निगम द्वारा इस मानसून में एक लाख पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत रविवार को वृह्द स्तर पर पौधारोपण अभियान की शुरूआत होगी। उन्होंने बताया कि सभी 35 वार्डों में निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए एवं एनजीओ प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से पार्कों, सामुदायिक केन्द्रों, झाड़सा बांध, शमशान घाट आदि स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पौधे सुरक्षित रह सकें।
निगमायुक्त ने की अडोप्ट ए ट्री चैलेंज की शुरूआत : निगमायुक्त यशपाल यादव ने शनिवार को अरावली बायोडायवर्सिटी पार्क में पर्यावरणविदों एवं नागरिकों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शुरू की गई वृक्षा मुहिम के तहत ‘अडोप्ट ए ट्री चैलेंज’ की शुरूआत की। उन्होंने स्वयं एक पौधा अपनाया तथा उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा पुलिस आयुक्त केके राव से पौधा अडोप्ट करने का आग्रह किया। इस प्रकार यह मुहिम आगे बढ़ेगी। मुहिम का उद्देश्य केवल पौधा लगाना नहीं, बल्कि पौधे की देखभाल करके उसे पेड़ बनाना भी है। निगमायुक्त के अनुसार पौधा नवजात शिशु की तरह होता है। अगर उसे समय पर पानी, खाद आदि नहीं मिलेगा, तो वह सूख जाएगा। इसलिए पौधे की देखभाल भी नवजात शिशु की तरह ही करनी होगी। अगर हम तीन साल तक पौधे की देखभाल एवं सुरक्षा कर लेंगे, तो वह पौधा हमारी सुरक्षा जीवनभर करेगा।

You cannot copy content of this page