बिहार से डांक द्वारा आई शिकायत, तीन के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज

Font Size

: नकली सोना को असली बताकर 6 लाख 90 हजार रूपये ठगे

यूनुस अलवी
मेवात : मेवात इलाके में ओलेक्स और टटलू का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में टटलू गिरोह एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। ताजा मामला पुन्हाना उपमंडल के गांव बिछौर का है जहां बिहार से बुलाकर एक आदमी से असली सोना बताकर नकली सोने की र्इंट बैचकर 6 लाख 90 हजार रूपये ठग लिए। मामला 8 जुलाई 2017 का है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए बिहार से कृष्ण कुमार नाम के आदमी ने मेवात पुलिस कप्तान के नाम एक रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। जिसके आधार पर बिछौर थाना पुलिस ने भरतपुर जिला के गांव पालडी निवासी मोहम्मद बासिद खुटटा सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधडी से करीब सात लाख रूपये लेेने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बिछौर थाना के जांच अधिकारी रगबीर सिंह ने बताया कि बिहार के जिला मधुबनी के गांव गन्नौर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके पास गांव पालडी निवासी मोहम्मद बासिद खुटटा के फोन पर कई बार फोन आये। उनहोने बताया कि वे गरीब आदमी हैं। एक कमरा बनाने के लिए नींव खोद रहे थे तभी एक पुराने मुगलों के जमाने की दो सोने की र्इंट निकाल आई। वे गरीब आदमी हैं जिसे बाजार में बैच नहीं सकते । इसलिए आप खरीद लेगें तो आप को सस्तें में दे दूंगा। सतबीर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके बाद वह पुन्हाना खंड के गांव बिछौर आ गया जहां उसे भरतपुर जिला के गांव पालडी निवासी मोहम्मद बासिद खुटटा और उसके साथ दो अन्य युवक और मिले। उनहोने सोना की र्इंट ली और उनको 6 लाख 90 रूपये नगद दे दिये। उसके बाद वह अपने गांव चला आया। जब उसने सुनार पर वह सोने की र्इंट चैक कराई तो वह पूरी नकली पाई गई। उसके बाद उसने पहले जिन नंबरों पर बात की थी दुबारा से उन नंबरों पर कॉल किया लेकिन वे फोन बंद हैं।

You cannot copy content of this page