शीतला माता प्रांगण में छठ पर्व का आयोजन

Font Size

4 नवम्बर को नहाये खाये से शुरू

 7 नवम्बर को प्रातः अर्घ्य के साथ समापन

गुरुग्राम : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वांचल जन कल्याण संघ शीतला माता में छठ पर्व जो कि नहाये खाये के साथ 4 नवम्बर से शुरू होगा. 7 नवम्बर को प्रातः अर्घ्य के साथ समापन होगा. यह पर्व धूम धाम से मनायेगा. संघ के सचिव दीपक प्रसाद ने बताया कि रविवार को संघ की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई है.

 भोजपुरी कलाकार उमेश साथी करेंगे छठी मैया एवं माता शीतला का गुणगान

 

इसमे निर्णय लिया गया कि 06/11/2016 को संध्या अर्घ्य पे छठी मैया एवं माता शीतला का गुणगान भोजपुरी कलाकार उमेश साथी एवं महुआ चैनल के कलाकारों द्वारा किया जायेगा एवम विभिन्न झाकियां भी प्रदर्शित की जायेगी। साथ ही सुरक्षा के मद्द्येनजर सुरक्षा कर्मी भी तैनात किये जायेंगे एवं मेडिकल कैंप भी लगाया जायेगा। छठ पर्व करने हेतु प्रशासनिक अनुमति ली जा चुकी है एवं बाकि सभी तैयारियां भी चल रही है।

बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष उपेंद्र राय, महासचिव सुरेश यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सचिव दीपक प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुरलीधर सिंह, सह कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, सांस्कृतिक सचिव अशोक सुमन, संगठन सचिव राघव कुशवाहा एवं गुलाब यादव, मीडिया सचिव देवी दयाल, लालचंद यादव, संस्थापक सदस्य जवाहरलाल शाह सहित शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, लक्ष्मण विहार, सूरत नगर, अशोक विहार से सैकड़ो सदस्य पहुँचे।

You cannot copy content of this page