उत्तराखंड में भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, 8 की मौत

Font Size

देहरादून : मुम्बई सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। खबर है कि गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से स्थिति बदतर हो गई है। मिडीया रिपोर्ट्स के अनुसार देहरादून में भारी बारिश के कारण अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून में आज भी वर्षा और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गयी है। देहरादून में सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है।

उत्तराखंड के चमौली, पौड़ी और रूद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश को देखते हुए आपदा राहत टीम को अलर्ट कर दिवा गया है। प्रदेश सरकार के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए है। आज भी अंधी तूफान और वारिश आने की आशंका है।

उत्तराखंड में नदियां भी उफान पर हैं। राज्य के पिथौरागढ क्षेत्र के नचानी में पुल टूटकर नदी में बह गया है। टिहरी में फकोट और भिन्नू के पास चट्टान खिसकने से चंबा-ऋषिकेश एनएच-94 बंद होने की सूचना है। राहत कार्य शुरू है।

You cannot copy content of this page