दिन दहाडे घर से बाईक चोरी, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चोर, मामला दर्ज

Font Size
चोरी की वारदात से क्षेत्र में फैला डर

दिन दहाडे घर से बाईक चोरी, सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए चोर, मामला दर्ज 2

फरीदाबाद , धर्मेंद्र यादव ।

ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के ठाकुर वाडा मोहल्ले से दिन दहाडे बाईक चोरी का मामला सामने आया है। घर के बाहर खड़ी नगर निगम ठेकेदार की बाइक को चोर दिन के करीब 2 बजे चोरी करके फरार हो गये। चोरी की पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैंमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर साफ – साफ बाईक को पैदल ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच क्राईम ब्रांच को सोंप दी है।
फरीदाबाद में चोरों का आंतक इतना बढ गया है कि चोर एक के बाद एक वारदात को बैखौफ होकर आंजाम दे रहे हैं, पिछले कुछ दिनों में दर्जनों चोरी की घटनायें सामने आई हैं जिसमें चोरों की करतूतों कैंमरों मे कैद हुई हैं। ताजा मामला बेखौफ की सारी हदें पार कर देने वाला ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के ठाकुर वाडा मोहल्ला से सामने आया है। यहां दिन के करीब 2 बजे ही चोर बंद गली से सभी के सामने नगर निगम ठेकेदार नवीन कुमार की बाईक को ही चोरी करके ले गये। चोरों की बिल्कुल साफ तस्वीरें सीसीटीवी कैंमरे में कैद हुई हैं जिसमें बाइक पर सवार होकर दो चोर गली में आये। इनमें एक चोर ने घर के सामने खडी बाईक का लॉक तोडा और पैदल ही बाईक को सभी के सामने लेकर फरार हो गया।
पीडित नवीन कुमार की माने तो दिन में वह और उसका परिवार घर में अंदर था और उनकी बाईक दरवाजे पर बाहर खडी हुई थी। शाम को घर से निकलकर देखा तो बाईक नहीं दिखी, जिसपर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो उन्हें दो युवक बाईक को ले जाते हुए दिखे। इसपर उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस में शिकायत दे दी है।
दिन दहाडे हुई चोरी की इस वारदात से पूरे ठाकुर वाडा मोहल्ले में डर का महौल पैदा हो गया है, पीडित के पडौसियों की माने तो पिछले 40 सालों में उनके मोहल्ले में आज तक कोई भी चोरी की वारदात नहीं हुई थी, मगर इस पहली वारदात ने सभी के अंदर एक खौफ पैदा कर दिया है अगर कोई दिन के 2 बजे बाईक चोरी करके ले जा सकता है तो किसी और भी अपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है इसलिये अब वह चाहते हैं कि पुलिस गस्त करे और इस मामले में जल्द से जल्द खुलासा करे।

फरोदाबाद

पुलिस पीआरओ सूबे सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और क्राईम ब्रांच को सोंप दिया गया है। क्राइम ब्रांच सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page