यूजीसी नेट परीक्षा आगामी 8 जुलाई को 91 शहरों में होगी

Font Size

नई दिल्ली। देश के कालेज एवं यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक नेट परीक्षा में इस बार भी हजारों परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। आगामी 8 जुलाई को सीबीएसई की ओर से यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर लर होने वाली यह परीक्षा देश के 91 शहरों में आईजीत होगी। इसके प्रवेश पत्र संबंधित वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे ।

यूजीसी नेट के प्रवेश कार्ड वेबसाइट cbsenet.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने होंगे । उसमें वर्णित केंद्र पर ही परीक्षा होगी।

सीबीएसई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को यूजीसी नेट दो सत्रों में आयोजित होगी। कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और कुल मार्क्स 300 होंगे। प्रश्नपत्र प्रथम में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। ये प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे। प्रश्न पत्र द्वितीय में उम्मीदवार द्वारा चयन किए विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक और दूसरा पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस बार कुल 100 विषयों में यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जा रही है।

You cannot copy content of this page