पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अव्यवस्था की कहानी में अब एक और घटना जुड़ गई है। साल दर साल एक ही कहानी। समिति के अध्यक्ष दावा करते है सब ठीक होने का और हो जाता है ब्लंडर। परीक्षा परिणाम जारी करने की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व मैट्रिक की 42 हजार कॉपियों के गायब होने की वजह से अब रिजल्ट का एलान 26 जून को किया जाएगा। पहले यह रिजल्ट 20 जून को जारी किया जाना था। आनन फानन में एक दिन पहले बोर्ड को ये फैसला करना पड़ा।
समिति ने ऐलान किया है कि अब मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में दिन के साढ़े ग्यारह बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा स्वयं करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में हो रही लगातार गड़बड़ियों से माध्यमिक शिक्षक संघ भी नाराज है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने अब बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा है कि बिहार बोर्ड अपनी खामियों को दूसरे पर मढ़ना बंद करे। उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी बिहार बोर्ड की है। विद्यालय के प्राचार्य कॉपियों की सुरक्षा की जिम्मवारी कैसे ले सकते हैं।
शिक्षक संघ ने कहा है कि एस एस बालिका हाईस्कूल के बगल में ही गोपालगंज नगर थाना है। अगर इतने नजदीक से 42 हजार कॉपियां गायब हुईं तो क्या नगर थाना पर सवाल नहीं उठता ? इसके लिए केवल शिक्षक ही कैसे जिम्मेवार हो सकते हैं, पुलिस क्यों नहीं हो सकती ? शिक्षक संघ ने इस मामले में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है और इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।