दीपावली व छठ पूजा के लिए पूजा स्पेशल ट्रैन

Font Size

दीपावली व छठ को लेकर ट्रेनें अभी से हाउसफुल हो चुकी हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रनों के परिचालन का फैसला किया है। कुछ ट्रेनें चलने लगी हैं तो कुछ चलने वाली हैं।
पटना: दीपावली से छठ तक बिहार आना-जाना सोच रहे हैं तो ट्रेनों में हाउसफुल के बावजूद परेशानी नहीं होने वाली है। फिलहाल, पटना से बाहर आने-जाने वाली किसी ट्रेन में जगह नहीं है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में तो लंबी वेटिंग है। लेकिन, रेलवे का दावा है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान देश के सभी प्रमुख स्टेशनों से पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों को मिलाकर दो दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। सभी बड़े स्टेशनों पर छठ पूजा तक अतिरिक्त टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे।
पढ़ें : रेलवे के लिए मुसीबत बनी ब्लैक टीएस एप्स, तत्काल टिकट की धड़ल्ले से हो रही बुकिंग
अरविंद रजक ने बताया कि इस दौरान क्लोन ट्रेनें भी चलाई जांएगी। पहले से चलने वाली रेगुलर ट्रेनों के नाम पर स्क्रैच रैक से तैयार रैक को क्लोन ट्रेन कहते हैं। ऐसी ट्रेनें रेगुलर ट्रेन के खुलने के आधे से एक घंटे बाद खुलेंगीं।
ट्रेनें, जो अभी चल रही हैं…
– 03512 पटना आसनसोल पूजा स्पेशल : 13 नवंबर तक रविवार को
– 03511 आसनसोल पटना पूजा स्पेशल 13 नवंबर तक रविवार को
– 03586 जयनगर आसनसोल पूजा स्पेशल : 15 नवंबर तक हर मंगलवार को
– 82406 दिल्ली दरभंगा सुविधा स्पेशल : 28 नवंबर तक सोमवार व गुरुवार को
– 3044 रक्सौल आसनसोल पूजा स्पेशल : 16 नवंबर तक शनिवार को
– 03585 कोलकाता जयनगर पूजा स्पेशल : 14 नवंबर तक हर सोमवार को
– 82403 बरौनी नई दिल्ली सुविधा स्पेशल : 30 नवंबर तक बुधवार व शनिवार को
– 03041 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल : 4 नवंबर तक गुरुवार को
– 03043 हावड़ा रक्सौल पूजा स्पेशल : 4 नवंबर तक शुक्रवार को
– 03042 रक्सौल हावड़ा अनारक्षित पूजा स्पेशल : 5 नवंबर तक हर शुक्रवार को
– 82405 दरभंगा दिल्ली सुविधा स्पेशल : नवंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को
– 05528 आनंद बिहार जयनगर पूजा स्पेशल : 2 नवंबर तक
– 01718 पटना कोटा तथा 01717 कोटा पटना एक्सप्रेस
– 01702 पटना जबलपुर व 01701 जबलपुर पटना एक्सप्रेस
– 05513 दरभंगा एलटीटी पूजा स्पेशल : 1 नवंबर तक मंगलवार को
– 05514 एलटीटी दरभंगा पूजा स्पेशल : 3 नवंबर तक गुरुवार को
– 82404 नई दिल्ली बरौनी सुविधा स्पेशल : 29 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को
पटना और इंदौर के बीच पूजा स्पेशल
पटना और इंदौर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा।
– 09305 इंदौर-पटना पूजा स्पेशल ट्रेन : इंदौर से 16, 23, 30 अक्टूबर एवं 06 तथा 13 नवंबर को
(ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, वाराणसी स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.40 बजे मुगलसराय, 10.05 बजे बक्सर, 10.58 बजे आरा, 11.30 बजे दानापुर तथा 12.35 बजे पटना पहुंचेगी।)
– 09306 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल : 17, 24, 31 अक्टूबर तथा 07 एवं 14 नवंबर को
(ट्रेन पटना से शाम 5.25 बजे चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय होते हुए अगले दिन रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।)

You cannot copy content of this page