भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Font Size

विराट कोहली ने नाबाद 85 रन बनाए

न्यूजीलैंड ने 43.5 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 190 रन बनाए

धर्मशाला : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत  का सिलसिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी जारी रहा. धोनी की टीम ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 85 रन बनाए जबकि कोहली ने एक छक्के और नौ चौकों की मदद से केवल 81 गेंद पर 85 रन की प्रशंशनीय पारी खेली। इससे पूर्व न्यूजीलैंड ने 43.5 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 190 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टाम लैथम सर्वाधिक 79 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों के चौतरफा हमले ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम धराशायी कर दिया. कीवी टीम टाम लैथम और टिम साउथी के प्रयास इस मैच में 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी .

 

मैच की खास बातें :

-पंड्या को महान कपिल देव ने वनडे कैप सौंपी और उन्होंने इसके बाद उमेश यादव के साथ गेंदबाजी का आगाज करते हुए सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये।

-उमेश ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किये .

– पंड्या और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 49 रन देकर तीन विकेट लिये .

– स्पिनर केदार जाधव ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट हासिल किये.

-सलामी बल्लेबाज लैथम 79 रन बनाकर आखिर तक नाबाद रहे .

-दसवें नंबर के बल्लेबाज टिम साउथी ने 55 रन की धमाकेदार पारी खेली।

-साउथी ने लैथम के साथ नौवें विकेट के लिये केवल 58 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की .

– न्यूजीलैंड की टीम 43.5 ओवर में आउट हुई.

-भारत ने टास जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

-19वें ओवर तक उसका स्कोर सात विकेट पर 65 रन कर दिया

You cannot copy content of this page