पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन

Font Size

पेट्रोल के दाम एक पैसा घटाने पर आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को खिलाए लड्डू

जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने कहा भाजपा सत्ता के मद में चूर, भूल गए सारे वायदे

आप नेता महेश यादव सरपंच ने कहा , यह जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़

आप कार्यकर्ताओं ने की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन 2

गुरुग्राम। पेट्रोल तथा पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज सड़कों पर उतरी लेकिन अनोखे अंदाज में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश यादव सरपंच की अगुवाई में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल के दामों में एक पैसे की कटौती कर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया । इस ज्वलंत मुद्दे की ओर ध्यान खींचने के लिए आप कार्यकर्ताओं ने लोगों को लड्डू खिलाए और याद दिलाया कि सरकार में आने से पूर्व मोदी जी क्या वायदा करते थे। आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । आप नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार लोगों को मूर्ख बनाने का कार्य कर रही है।

पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन 3

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश यादव सरपंच के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पदार्थों की कीमतों में एक पैसे की कमी करने के हास्यास्पद निर्णय के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में सरकार के विरोधी नारे लिखे तथा सरकार विरोधी कार्टून छपी तख्तियां लिए आप कार्यकर्ताओं ने पॉश इलाके में लोगों को लड्डू खिलाए। लड्डू खिलाने के साथ ही लोगों को यह भी बताया कि ये लड्डू पेट्रोल के दामों में एक पैसे की भारी कटौती की खुशी में बांटे जा रहे हैं।

पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन 4

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आप नेता महेश यादव सरपंच ने कहा कि पेट्रोल के दामों में एक पैसे की कटौती कर सरकार ने आम लोगों के साथ भद्दा मजाक किया है। केमदर सरकार के इस फैसले की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि ‘महंगाई को कम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने आखिरकार पेट्रोल के दामों में एक पैसे की भारी भरकम कमी कर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ ही नहीं किया बल्कि इतिहास रच दिया । इस तरह उन्होंने अपना वायदा निभा दिया।’

पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन 5

उन्हेंने कहा कि पूरे देश में केंद्र सरकार के इस फैसले से भारी रोष है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसी खुशी का लोगों के साथ मिलकर इजहार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार का उद्देश्य भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाना है लेकिन लोग इसका बदला 2019 में जरूर लेंगे। उन्होंने मांग की अगर भाजपा में तनिक भी नैतिकता बची है तो जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है उन्हें अपने प्रदेश स्तर पर वसूले जाने वाले करों में कटौती कर लोगों को राहत देनी चाहिए।

पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कमी के निर्णय के खिलाफ आप नेताओं का अनोखा विरोध प्रदर्शन 6

इस अवसर पर आप के जिलाध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने भी कार्यकर्ताओं के आम उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया । उन्होंने मांग की कि पेट्रोल को ओपन मार्केट करने की बजाय जीएसटी के दायरे में लाया जाए क्योंकि वर्तमान दौर में पेट्रोल- डीजल अर्थ व्यवस्था की धुरी बन गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि चार वर्ष पूर्व यही लोग तब की सरकार को पानी पी पी कर कोसते थे और भ्रष्ट यूपीए सरकार को हटाने की मांग करते थे। तब स्वयं नरेंद्र मोदी ने महंगाई को कम करने का वायदा किया था लेकिन आज सब भूल गए और सत्ता के मद में चूर होकर जनता की भावनाओं को बेरहमी से कुचल रहे हैं। उन्होंने पेट्रो पदार्थों को जी एस टी के तहत लाने की मंग की।

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार, पेट्रोलियम मंत्री व पेट्रोलियम कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मामले में परेशान राहगीर भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए तथा पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ सरकार के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। इस मौके पर धीरेंद्र डागर, प्रदीप यादव, वेद प्रकाश, हितेंद्र नागर व रणजीत सहित दर्जनों आप नेता व कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page