हरियाणा के 29 तहसीलदारों एवं 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी

Font Size

सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक 

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर 29 तहसीलदारों व 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किये हैं . हाल ही में कुछ तहसीलदारों को डी आर ओ के रूप में पदोन्नति दी गयी थी.

इस आदेश के अनुसार  प्रदीप देशवाल को पटौदी से पलवल, दर्पण कम्बोज को बपौली से ईन्द्री, नियुक्ति की प्रीतक्षा कर रहे विकास सिंह को बडख़ल, नेहा सहारण को बडख़ल से फरीदाबाद, सुशील शर्मा को फरीदाबाद से बल्लभगढ़, नवजीत कौर बराड़ को फतेहाबाद से असन्ध, दिनेश ढि़ल्लों को रायपुररानी से शाहबाद, तरूण सहोता को शाहबाद से बिलासपुर, रौशन लाल को बिलासपुर से कालका, कुलदीप सिंह को कालका से पानीपत, जयभगवान को पानीपत से सोनीपत, जितेन्द्र शर्मा को सोनीपत से गुरुग्राम, कनब लाकड़ा को भवानीखेड़ी से अम्बाला शहर,टीका राम को अम्बाला शहर से थानेसर, अनिल कुमार को फिरोजपुर झिरका से नूंह, सुखबीर सिंह को हांसी से महेन्द्रगढ़, सुदेश कुमार मेहरा को पुण्डरी से बेरी, कंवल सिंह यादव को पुन्हाना से चरखी दादरी, नवनीत को चरखी दादरी से रादौर, अशोक कुमार को रादौर से नारनौंद, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे बंसी लाल को समालखा, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रकाश चंद को हांसी, नवदीप सिंह को टोहाना से अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय, जोगिन्द्र शर्मा को राज्य विजिलेंस ब्यूरो से मानेसर, रविन्द्र सिंह को कैथल से पटौदी, पुन्यदीप शर्मा को अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त कार्यालय से रायपुर रानी, नरेन्द्र सिंह दलाल को झज्जर से बहादुरगढ़, मुख्यत्यार ङ्क्षसह को बहादुरगढ़ से झज्जर और छोटू राम कालांवाली से कैथल लगाया गया है।

नायब-तहसीलदारों में अजय कुमार को डबवाली से हसनपुर, जगदीश चंद अलेवा से पटौदी, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे कृष्ण कुमार को धारूहेड़ा, कुलदीप ङ्क्षसह को सिरसा से बवानीखेड़ा, राजेन्द्र सिंह को बवानीखेड़ा से हांसी, कौशल्या देवी को कोसली से कलानौर, कृष्ण कुमार को जगाधरी से कालका, ओम प्रकाश को नरवाना से जगाधरी, ललित कुमार को आदमपुर से तिगांव, सतबीर कौशिक को नारायणगढ़ से भूना, गोपी चंद को बल्ला से रतिया, सुरेन्द्र कुमार से रतिया से डबवाली, जगदीशी चन्द्र को चरखी दादरी से सतनाली, सूरजभान को सतनाली से बल्ला, परमिन्द्र ङ्क्षसह को थानेसर से बापौली, आनंद रावल को डबवाली से छछरौली, हवा सिंह भाम्भू को नारनौंद से अम्बाला कैंट, जयवीर सिंह रंगा को पुण्डरी से थानेसर लगाया गया है। इसी प्रकार, बोध राज को राजोन्द से निगदु, सुरेश कुमार को सीवन से पुण्डरी, जय सिंह को छछरौली से जींद, रति राम को बरवाला से इण्डिय ऑयल रेवाड़ी, महेश कुमार को इण्डियन ऑयल रेवाड़ी से बरवाला और राम चन्द्र को सोहना से गुरुग्राम लगाया गया है।
पदोन्नति उपरांत वीरेन्द्र कुमार को नरवाना, प्रभु दयाल पुन्हाना, ओम प्रकाश को सिरसा, वीरेन्द्र को कलायत, रामपाल को सफीदों, राम कुमार को घरौण्डा, भूप सिंह को रेवाडी़, कंवर लाल को तावडू, बलवान सिंह को बिलासपुर, रामनिवास को कालांवाली, रमेश कुमार को मतलौड़ा, मोहम्मद इब्राहिम को धौज, मोहम्मद सादिक को सिवानी, सुरेन्द्र भारद्वाज को नारायणगढ़ लगाया गया है।

देखिए किसे मिला कौन सा स्टेशन ?

हरियाणा के 29 तहसीलदारों एवं 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी 2हरियाणा के 29 तहसीलदारों एवं 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी 3हरियाणा के 29 तहसीलदारों एवं 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी 4हरियाणा के 29 तहसीलदारों एवं 38 नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी 5

You cannot copy content of this page