मोदी व चिनफिंग में एनएसजी व मसूद पर चर्चा

Font Size

बेनालिम (गोवा) : अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर  बातचीत की। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एनएसजी और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा कि जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात सफल रही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी दी है  कि एनएसजी के मसले पर चीन के साथ आगे भी बात होगी.

विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और चीन के बीच मुख्य रूप से आतंकवाद के मसले पर बात हुई. दावा किया गया कि  मोदी ने शी से कहा कि कोई भी देश आतंकवाद से बचा हुआ नहीं है। भारत और चीन को आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना चाहिए। विदेश मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपनी सुरक्षा सम्बन्धी साझेदारी को और मजबूत करने कि जरूरत है.

 

मोदी व चिनफिंग मुलाकात की खास बातें :

 

  • विदेश मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपनी सुरक्षा सम्बन्धी साझेदारी को और मजबूत करने कि जरूरत है.
  •  चीन में भारतीय राजदूत विजय गोखले ने कहा कि मोदी और राष्ट्रपति शी इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए अभिशाप है।
  • विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के लिए आगे बढ़ने के संबंध में हम चीन से बातचीत कर रहे हैं।
  • हमे उम्मीद है कि चीन को इसमें तार्किकता दिखेगी.

You cannot copy content of this page