बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा के अब तक आए रुझानों के मुताबिक राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा सामने आई है. हालाँकि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है लेकिन भाजपा के सीएम प्रत्याशी वी एस येदुरप्पा ने कर्णाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला से मिल कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. । चुनाव आयोग के अब तक के रूझानों के मुताबिक भाजपा को 104, कांग्रेस को 77 और जनता दल सेक्युलर को 38 सीटें मिलती दिख रही हैं । दूसरी तरफ कांग्रेस ने जे डी एस को समर्थन देकर भाजपा को रोकने के पत्ता खेल दिया है. भाजपा के सीएम प्रत्याशी येदुरप्पा के साथ राज्यपाल से मिलने वालों में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता थे.
खबर है कि येदुरप्पा ने राज्यपाल से मिला कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने राज्यपाल से बहुमत साबित करने का समय माँगा है. येदियुरप्पा ने बहुमत साबित करने के लिए दो दिन का समय मांगा है। येदियुरप्पा के बाद कुमारस्वामी ने राज्यपाल से मुलाकात की है। राज्यपाल से मिलने से पहले येदियुरप्पा ने कहा कि 100 फीसदी बीजेपी ही सरकार बनाएंगी।
इधर बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता से दूर बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का ऐलान किया है। चर्चा है कि जेडीएस ने भी कांग्रेस के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और देवगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद मिल सकता है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परमेश्वर जी को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है। कांग्रेस की तरफ से 20 जबकि जेडीएस की तरफ से 14 नेताओं को मंत्री पद देने पर समझौता हुआ है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था जबकि जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान स्थगित किया गया था।
भाजपा के सीएम प्रत्याशी येदुरप्पा के साथ राज्यपाल से मिलने वालों में केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा सहित कई वरिष्ठ नेता थे.