पटना । केन्द्रीय कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल की तीव्र आलोचना करते हुए कहा है कि दिल्ली की रैली में राहुल गांधी के भाषण को सुनने पर लगता है कि जन आक्रोश रैली नहीं बल्कि यह सत्ता की लालसा की रैली थी। उन्होंने कटाक्ष किया कि कुर्सी के बिना न कांग्रेस के लोग रह सकते हैं ना राहुल गांधी रह सकते हैं। इसलिए आज इस तरह की बातें कही गई कि हम 2019 में जीतेंगे हम छत्तीसगढ़ भी जीतेंगे हम कर्नाटका भी जीतेंगे राजस्थान भी जीतेंगे । पहले कहा था कि राहुल गांधी जी गुजरात भी जीतेंगे अब मजबूरी में कहना पड़ेगा कि राहुल गांधी सच्चाई भी नहीं बोलते ।
कानून मंत्री आज कांग्रेस रैली में राहुल गांधी द्वारा उठाये गए मुद्दों पर आप ई प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आज NDA की अगुवाई में बीजेपी 21 राज्यों में शासन कर रही है। हमारे 15 मुख्यमंत्री हैं और 8 उपमुख्यमंत्री हैं। यह राहुल जी के आशीर्वाद से नहीं बल्कि जनता के आशीर्वाद से है। वह कह रहे हैं आने वाला हम सब चुनाव जीतेंगे लोकसभा जीतेंगे मैं कांग्रेस पार्टी से विनम्रता से एक बात कहूंगा शायद हमें लगता है कांग्रेस पार्टी की एक परेशानी है जिस तरह से राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी बार बार हारती है इससे राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में ही विश्वास नहीं रहा है।
कानून मंत्री ने कहा कि आज एक बात की बहुत पीड़ा है कि राहुल गांधी अपनी पार्टी के सत्ता में आने की बात करें तो यह ठीक है लेकिन जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उन्होंने नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के लिए किया है वह बहुत ही शर्मनाक बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना है । आज नरेंद्र मोदी भारत के ही नहीं दुनिया के एक बड़े नेता है। ग्लोबल लीडर हैं। अभी आपने देखा होगा चीन की यात्रा के दौरान या जब विदेश जाते हैं पूरी दुनिया भारत की ताकत मांगती है । नरेंद्र मोदी की आवाज को दुनिया एक मजबूत आवाज मानती है।
केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि भारत का आर्थिक विकास हो रहा है। हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की चर्चा तक नहीं है । ऐसे में राहुल गांधी भ्रष्टाचार के आलोक में हमारे ऊपर भ्रष्टाचार के गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करना चाहिए। आज उन्होंने चीन के बारे में भी सवाल उठा दिया।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुझे एक सवाल पूछना है कि मोदी जी वहां पर निमंत्रण पर गए थे भारत की अस्मिता और गरिमा भारत के सम्मान के लिए अपनी बात कही और शांति की बात की। अब हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब डोकलाम चल रहा था आप चीन के राजदूत से उस समय क्यों मिलने गए । आप क्या बात कर के आए और आप देश के साथ क्या व्यवहार कर रहे हैं। और आप प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं। उन्होंने आज कहा कि वे सच्चाई की राजनीति करते हैं और भाजपा और मोदी सत्ता व झूठ की राजनीति करते हैं । इस शब्द का कोई मतलब है । मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने 70 साल भारत पर राज किया उसमें लगभग 50 साल कांग्रेस पार्टी का शासन था । आपके परिवार की अगुवाई में देश ने सच कितना बेनकाब हुआ लोगों ने देखा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी बात कहने का अधिकार है यही लोकतंत्र है लेकिन झूठ ना फैलाएं । अपने लोगों को कांग्रेस के भविष्य के बारे में सपने दिखाएं लेकिन ऐसी बात ना करें जिसको सुनने के बाद लोगों को हंसी आए। उन्होंने दावा किया कि BJP जीती है काम से इमानदारी से । भारत को बड़ा देश बनाने के लिए हमारा संकल्प है। इसलिए राहुल गांधी की आरोप बुनियाद है । कई मामलों में उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है । वह बदलाव चाहती है । नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वहां भाजपा की सरकार बनने वाली है।