Font Size
एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर दिया अनुशासन और देश भक्ति का संदेश
सामाजिक समरसता हमारी पहली प्राथमिकता: प्रांत कार्यवाह
गुरुग्राम : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने विजयदशमी पर (नए गणवेष) नई ड्रेस में पथ संचलन कर अनुशासन और देश भक्ति का संदेश दिया। एक हजार से अधिक स्वयं सेवकों ने सबसे पहले द्रोणाचार्य कालेज में प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद भारद्वाज की अगुवाई और भाग संघचालक वेदजी मंगला, महानगर कार्यवाह विजय कुमार और विभाग प्रचारक शिवकुमार की मौजूदगी में शस्त्र पूजा की तथा गुरू के प्रतिक भगवा ध्वज को प्रणाम किया। इसके बाद जैसे ही स्वयं सेवक कदम ताल करते हुए द्रोणाचार्य कालेज से बाहर निकलकर सडक़ पर पहुंचे, रास्ते में जगह-जगह उनका फूलों से स्वागत हुआ। सदर बाजार में में तो माहौल देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह लगभग साढ़े सात बजे शस्त्र पूजा से हुई। भगवान राम के तस्वीर के सामने रखे शस्त्रों को रक्षा का प्रतिक मानकर पूजा गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता प्रांत कार्यवाह देव प्रसाद भारद्वाज ने अपने संदेश में सामाजिक समरसता, ग्राम विकास और व्यक्ति कल्याण पर जोर देते हुए कहा कि संघ ने सामाजिक समरसता और सामाजिक विकास के लिए जितने काम किए हैं शायद किसी भी संगठन ने उतना किया हो, लेकिन इसके बावजूद भी समाज को बांटने वाली ताकतें हम पर असहषुणता का आरोप लगाती रही है। लेकिन स्वयं सेवक इसकी परवाह किए बिना आगे बढ़ते हुए देश के विकास में लगे रहें हैं और भविष्य में भी उनका लक्ष्य भारत को परम वैभव पर पहुंचाना है। रोहतक के समाजिक समरसता सम्मेलन का उदाहरण देते हुए कहा कि सामाज को एक करने के लिए प्रदेश में इससे बड़ा कोई आयोजन नहीं नहीं। उन्होंने कहा कि जब जब हमें तोडऩे के प्रयास किए जाएंगे, हम पूरी ताकत के साथ एक होकर आगे बढ़ते रहेंगे।
ग्राम विकास की संरचना में उन्होंने देवालय, भोजनालय, जलाश्य और गौशाला को महत्वपूर्ण बताया। प्रांत कार्यवाह ने कहा कि स्वयंसेवकों के बल पर हम इस और तेजी से बढु रहे हैं। धर्मजागरण के लिए भी हमें प्रयास करना होगा। परिवार सुरक्षित रहेगा तो सामाजिक परिवर्तन के लिए ज्यादा ताकत और जिम्मेवारी से काम किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक राष्ट्र अपने परम वैभव पर पहुंचेगा, इसके लिए पिछले कई दशकों के स्वयं सेवक लगे हुए हैं।
इस अवसर पर विभाग प्रचार प्रमुख अनिल कश्यप, मानेसर जिले के संघचालक प्रताप सिंह, गुडग़ांव महानगर के जगदीश जी, मानेसर जिले के कार्यवाह हरिश जी, महानगर प्रचार प्रमुख शरद, गुडग़ांव महानगर के सह कार्यवाह संजीव कुमार सैनी, शरीरिक प्रमुख भगवंत, सेवा प्रमुख श्रवण दूबे आदि संघ के अनेक दायित्व वाले स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।