संस्कार भारती ,रामानंद सागर इकाई का पुरुस्कार वितरण समारोह
गुरुग्राम: कला परिषद् हरियाणा एवं संस्कार भारती गुरुग्राम की रामानंद सागर इकाई के तत्वाधान में 9 अक्तूबर को सांझी प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह सूरत नगर फेज एक ,गुरुग्राम में आयोजित किया गया . इसमे कला परिषद् के निदेशक माननीय अजय सिंघल उपस्थित रहे .
इस समारोह के अंतर्गत सांझी प्रतियोगिता, दीप सज्जा ,भूमि अलंकरण अवं शुभकामना पत्र के पुरुस्कार वितरित किये गए साथ ही सूरत नगर फेज एक,गुरुग्राम की महिलाओ एवं बच्चो ने बढ़ चद कर समारोह में भाग लिया. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यम्रम प्रस्तुतु किये गए. सांझी प्रतियोगिता में कुमारी किरण पुत्री उदयवीर सिंह ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया .इसी प्रकार दीप सज्जा में कुमारी काजल पुत्री राज कुमार पाल, भूमि अलंकरण में लक्ष्मी सैनी पुत्र भजनलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
समारोह की अध्यक्षता नरेन्द्र गौर ने की . इसके साथ ही संस्कार भारती के प्रांतीय प्रतिनिधि के रूप में राकेश गंगाना, सुरेश वसिष्ठ,एवं महेंद्र कक्कड़ उपस्थित रहे | समारोह के मुख्य अतिथि संतोष शर्मा, विशिष्ट अतिथि पवन जांगू,श्रीपाल शर्मा ने सभी विजेताओ को पुरुस्कृत किया |
संस्कार भारती गुरुग्राम प्रान्त के कार्यकर्ता,जोगिन्दर शर्मा, मिनाक्षी सक्सेना, सीमा शर्मा, अनिल शर्मा,रामबहादुर सिंह ,मनोज शर्मा ,सुनीलशर्मा ,यसवंत सिंह,नवीन शर्मा,प्रमोद पारीक,कमलेश कौशिक , साधना शर्मा “गीत”,राजन,आरती एवं राम बहादुर पाल ने समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने में अपना योगदान दिया