देश में इस साल मानसून सामान्य रहेगा

Font Size

नई दिल्ली। देश में इस साल मानसून सामान्य रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को दावा किया है कि 2018 में 97 फीसदी बारिश होने की संभावना है।  मौसम विभाग के डीजी के जी रमेश ने कहा कि मानसून का लंबी अवधि (एलपीए) का औसत 97 फीसदी रहेगा । यह इस मौसम के लिए सामान्य है। कम मानसून की संभावना को क्षीण बताया । प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने भी 4 अप्रैल को दावा किया था कि 2018 में मॉनसून 100 फीसदी सामान्य रहने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि इस बार 97 फीसदी बारिश होगी । इसमें प्लस-माइनस 5 फीसदी की कमी या वृद्धि हो सकती है। आईएमडी के महानिदेशक के जे रमेश के अनुसार देश में लगातार तीसरा सीजन मानसून सामान्य रहने वाला है।

You cannot copy content of this page