नई दिल्ली : स्मार्ट शहरों और कायाकल्प और शहरी रूपान्तरण के लिए अटल मिशन में शामिल शहरों के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की समेकित योजना के लिए रेल मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय के बीच हाल ही में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। स्मार्ट शहरों की योजना के अंतर्गत दस रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई, जिनका पुनर्विकास किया जाएगा :
तिरुपति, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नेल्लौर, मडगांव, लखनऊ, गोमतीनगर, कोटा, ठाणे नया, एर्नाकुलम जंक्शन और पुद्दुचेरी।
स्टेशन के पुनर्विकास की परियोजनाएं जटिल हैं और इनके लिए विस्तृत तकनीकी-आर्थिक संभावना का अध्ययन करने की जरूरत होती है और स्थानीय निकायों से वैधानिक मंजूरी लेनी होती है। अत: ऐसी स्थिति में परियोजनाओं के पूरा होने की कोई समय सीमा नहीं बताई जा सकती।
स्मार्ट शहरों और अमृत योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास की योजनाएं स्टेशनों के आस-पास खाली जमीन के व्यावसायिक विकास के जरिए बनाई जाती है। अत: इसके लिए कोई धनराशि निर्धारित नहीं की जाती है।
यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी गई।