फरीदाबाद के अच्छे दिन आने आने लगे

Font Size

धर्मेन्द्र यादव

फरीदाबाद:  फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया IMT  (HSIIDC ) में इसी साल मई में स्टेट मेनेजर बने विकास चौधरी IMT के तीव्र विकास के लिए जी जान से लगे है. ,उनकी माने  तो उनके ज्वाइन करने से पहले किसानों के इनहांसमेंट के 11 सौ करोड़ रूपये बकाया थे लेकिन पिछले तीन महीनो में वह ६५० करोड़ रूपये अब तक किसानों को दिलवा चुके है , और 237 करोड़ रूपये 5  अक्टूबर को अपने उच्च अधिकारिओ के किसानों के लिए ले आये है. इसके अलावा ५० करोड़ रूपये DRO ऑफिस में जमा भी करा दिए है

अगले कुछ ही दिनों में ज्यादाकर  किसानों को उनका बकाया पैसा मिल जायेगा. वह किसानों से यह अपील करते नजर आये की अपने पैसे को फाइनेंसर या दलालो के पास न फसाये |  R&R स्किम के तहत भी किसानों को  IMT में रेजिडेंसियल प्लॉट भी जल्द दे दिए जायेंगे | उन्होंने बताया की कल की  पचास इंडस्ट्रियल प्लाट का ड्रा हुआ है जिन्हें  जल्द ही सफल इंडस्ट्रियल मालिको को दे दिया जायेगा

वही किसान संघर्ष सिमित के अध्यक्ष और अन्य मेंबर भी विकास चौधरी से संतुस्ट नजर आये और अपने किसानों के इनहांसमेंट के पैसे आने की ख़ुशी में उन्होंने स्टेट मेनेजर का धन्यबाद करते हुए बुके देकर स्वागत किया ।

इंडस्ट्रियल एरिया IMT फरीदाबाद  के प्रधान पप्पू जीत सरना का मानना है कि फरीदाबाद के अच्छे दिन आने वाले नहीं आने लगे है. जिस तरह IMT  का विकास हो रहा है इसका श्रेय विकास चौधरी को जाता है

You cannot copy content of this page