ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने पीसीएस-ज्यूडिशियल परीक्षा में टॉप किया

Font Size

देहरादून : उत्तराखंड में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस-ज्यूडिशियल) परीक्षा 2016 में टॉप किया। वह परिवार देहरादून के धरमपुर की नेहरू कॉलोनी में रहता है . आज घोषित इस रिजल्ट में इसकी घोषणा की गयी है. इस अवसर पर  उनकी मां ने कहा, मैं चाहती हूं सभी मां को ऐसी ही बेटियां मिले।

मिडिया से बातचीत में पूनम टोडी ने कहा कि इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की। मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मेरे पिता ऑटो ड्राइवर हैं लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे पैसे की कमी नहीं होने दी। मैं अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाऊंगी। पूनम ने जोर देते हुए कहा कि मैं सभी माता-पिता से कहना चाहूंगी अपनी बेटियां को पढ़ने दें।

 

यह खबर भी पढ़ें : भारत दहशतगर्द से निपटने में सक्षम : नरेन्द्र मोदी

: https://thepublicworld.com/archives/29326

 

पूनम टोडी के पिता अशोक टोडी ने कहा कि मेरी बेटी ने इस परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की। उन्होने इसका पूरा श्रेय उसके भाइयों, उसकी मां और उसकी कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास  अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं। मैं चाहता हूं सभी बेटियां पूनम की तरह ही अपने माता पिता को गौरान्वित करे।

You cannot copy content of this page