मेयर मधु आजाद ने की मुख्य सचिव हरियाणा से मुलाकात

Font Size

गुरूग्राम, 1 मार्च। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने आज हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस ढ़ेसी से मुलाकात की और कई अहम बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया। 

श्री ढ़ेसी आज सैक्टर-18 स्थित हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन (हिपा) में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर मेयर ने नगर निगम गुरूग्राम में नए सुधार लाने, टै्रफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा जन सामान्य से जुड़े कार्यों में तेजी लाने संबंधी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर चौक तथा इफ्को चौक पर जंक्शन इम्प्रूवमैंट के बाद ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। 

   बैठक में नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर ने नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कि जा रहे कार्यों के बारे में मुख्य सचिव को अवगत करवाया। उनके साथ पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, हिपा के महानिदेशक डा. जी. प्रसन्ना कुमार तथा अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप दहिया उपस्थित थे। 

 

यह खबर भी पढ़ें : ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने पीसीएस-ज्यूडिशियल परीक्षा में टॉप किया

ऑटो ड्राइवर की बेटी पूनम टोडी ने पीसीएस-ज्यूडिशियल परीक्षा में टॉप किया

You cannot copy content of this page