रंगारंग कार्यक्रम देखना हो तो आईए आज शाम 7 बजे, बाल भवन, सेक्टर 4 गुरुग्राम

Font Size

नगर निगम गुरूग्राम के सौजन्य से रंगारंग संगीतमय संध्या का आयोजन 17 को
–    सैक्टर-4 स्थित बाल भवन में शाम 7 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
–    गुरूग्राम के प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत शिक्षक अनिल संडूजा एवं ग्रुप के कलाकार
     सजाएंगे सुरों की महफिल
–    कार्यक्रम में गजल, कव्वाली, पुराने हिन्दी गीतों की होगी प्रस्तुति

गुरूग्राम, 16 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम के सौजन्य से शनिवार, 17 फरवरी को शाम 7 बजे सैक्टर-4 स्थित बाल भवन में संगीतमय संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें गुरूग्राम के प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत शिक्षक अनिल संडूजा एवं ग्रुप के कलाकार सुरों की महफिल सजाएंगे। कार्यक्रम में गजल, कव्वाली और पुराने हिन्दी गीतों की प्रस्तुति होगी।
    इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर के निर्देश एवं मार्गदर्शन में चल रहे सांस्कृतिक संध्याओं के तहत प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग सांस्कृतिक विधाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस शनिवार को आयोजित होने वाली रंगारंग संगीतमय संध्या में संगीतकार अनिल संडूजा के साथ गुरूग्राम के उभरते गायक अब्दुल समद, गायिका कनिका अरोड़ा तथा गायक नवांशु शर्मा अपने सुरों का जादू चलाएंगे। कार्यक्रम में एंट्री नि:शुल्क है तथा नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार, मित्रों और जानकारों के साथ कार्यक्रम का आनन्द लें और दूसरों को भी इस बारे में जानकारी दें।

You cannot copy content of this page