सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे ए सी एस वीरेंद्र सिंह कुंडू

Font Size
सूरजकुण्ड, (फरीदाबाद) 15 फरवरी- फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में चल रहे 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड षिल्प मेला में आज की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ विज्ञान एवं तकनीक विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीरेन्द्र सिंह कुंडू ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर श्रीमती कुंडू भी उनके साथ उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मिश्र, न्यूजीलैंड, केन्या, तंजानिया, मोरक्का,े  सहित अन्य विदेषी टु्रप के कलाकारांे ने अपने-अपने देष की पारंपरिक प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक संध्या को खुषनुमा बना दिया। दर्शकों ने बेहद संजीदगी के साथ कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और जमकर तालियां बजाईं। कार्यक्रम की शुरूआत मिश्र के कलाकारों ने अपने देष की पारंपरिक प्रस्तुति के साथ की। 
मिश्र के कलाकार ने कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए जब भारत देष का राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो सूरजकुंड की चैपाल तालियों की गडगडाहट से गुंजायमान हो गई, जिसने भारतीय दर्षकों में देषभक्ति और जोष भर दिया। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की लोगों ने जमकर तारीफ की। इस अवसर पर कलाकारों ने भारतीय सिनेमा के हिन्दी गानों पर भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रषासक समीरपाल सरो, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो सहित बाहर से आए देषी-विदेषी मेहमान, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे

You cannot copy content of this page