आग से जलकर मरे पशुओं का मुआवजा देने की प्रशासन से की मांग

Font Size

: गांव रीठट में आग लगने से 3 भैंस सहित पांच पशुओं की तीन दिन पहले मौत हो गई थी

यूनुस अलवी

 
मेवात  : पिनगवां खंड के गांव रिठट में गरीब आदमी मेहमूदा के तीन दिन पहले घर मे अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से पशुओं का मुआवजदे लेने की गांव के प्रमुख लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है। 
 
  गांव रीठट निवासी जिला पार्षद मुमताज, राहुल ने बताया कि उनके गांव के महमूदा पुत्र रुजदार ने ठंड से बचने के लिए तीन दिन पहले अपनी 3 दुधारू भैंस और उनके 2 कटडो  को एक छान के घर में बांधकर सो गया था। अचानक रात के 11-12 बजे आग लग गई जब तक आग लगने का पता चला तब तक सभी पशु बुरी तरह झुलस चुके थे जिनकी बाद में मौत हो गई।  उन्होंने बताया कि महमूदा एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और वह पशुओं का दूध बेचकर ही अपने बच्चों का पेट पालता है। करीब डेढ़ लाख से अधिक कीमत के पशुओं की मौत होने से उनका परिवार सडक़ पर आ गया है सरकार और प्रशासन को चाहिए कि गरीब परिवार की मदद की जाए।

You cannot copy content of this page