चप्पे चप्पे पर तैनात है गुरुग्राम पुलिस, महिला पुलिस की भी है बड़ी संख्या
शहर के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल एवं माल्स के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम
करणी देना के नेता सूरजपाल अम्मू को घर में ही नजरबन्द कर रखा गया
बस में आग लगाने वाले 18 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शंकर शर्मा/संवाददाता
गुरुग्राम 25 जनवरी : फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना के उपद्रवियों से निपटने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने आज शहर व ग्रामीण इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात थी जबकि शहर के सभी मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल एवं माल्स तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए. दूसरी तरफ करणी सेना के राष्ट्रीय पदाधिकारी सूरजपाल अम्मू को एम् जी रोड में जाने रोकने के लिए उनके घर में ही नजरबन्द कर रखा गया. कुल मिला कर गुरुवार को स्थिति शान्ति पूर्ण व नियंत्रण में रही. पुलिस किसी भी प्रकार की कोताही बरतने को तैयार नहीं थी. जगह जगह पीसीआर, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ीं थीं जबकि सभी सिनेमा घरों में महिला पुलिस भी ख़ास तौर से तैनात दिखी.
उल्लेखनीय है की करणी सेना के आन्दोलनकारियों ने बुधवार को हरियाणा रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया था जबकि भोंडसी के पास बच्चों से भरी जी डी गोयनका स्कूल की बस में पथराव कर कई बच्चो को भी घायल कर दिया था. इसके मद्दे नजर गुरुग्राम पुलिस आज पूरे दिन चौकन्ना रही.
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार के अनुसार उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी और कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था. उनके अनुसार पीएस भोंडसी में गुंडों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रविन्द्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। आज सभी अभियुक्त सोहना न्यायालय के समक्ष पेश किये गए ।
उनका कहना है कि भोंडसी घटना के अलावा, पुलिस ने खेरकी दौला घटना में भी पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इसी प्रकार, भादस की धरा 107/151 पीएस सेक्शन 29 व पीएस सेक्शन 14 के तहत मामले दर्जा किया गए हैं. इसके अलावा 31 आंदोलनकर्ताओं (18 पीएस भोंडसी, 5 पीएस खेक्की दौला) (पीएस सेक .29 और पीएस सेकंड में 14 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई। 14) गुरुग्राम पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है।
उन्होंने दावा किया कि इन घटनाओं में शामिल बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिस दे रही है. हमने पहले ही पर्याप्त पुलिस कर्मियों को बड़ी संख्या में सभी सिनेमाघरों और मॉल पर तैनात किया है। उन्होंने दावा किया कि गुरुग्राम पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एक नजर : गुरुग्राम शहर में सुरक्षा के इंतजाम पर
आज रिलीज़ हुई फिल्म पदमावत को प्रदर्शित करने वाले मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल के आस पास बड़ी संख्या में पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी थी.
स्पेंसर मॉल में लगभग 50 पुलिस कर्मी तैनात थे
-यहाँ सिक्योरिटी की व्यवस्था 23 जनवरी से ही कर दी गई थी.
-यहाँ सुपरवाइजर ऑफिसर ए सी पी महेंद्र सेठ की अगुवाई मे पुलिस फ़ोर्स सुरक्षा मे लगी थी
-स्पेन्सर मॉल मे पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे
-लोगो की आवाजाही पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा
-यहाँ पर इंस्पेक्टर बाबु लाल भी मौजूद थे
-साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला इंस्पेक्टर पूनम भी यहाँ मौजूद थी
-मॉल के एंट्रेंस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे,पूरी जांच परताल के बाद ही मॉल के अन्दर जाने दिया जा रहा था
-मॉल के इंचार्ज ने बताया कि 15 से 20% क्राउड है यह फिल्म देखने के लिए
-सुबह 9 बजे से ही लोग आने लगे थे
-10:55 रात तक फिल्म के शोज है
-यहाँ भी लेडीज पुलिस तैनात थी
-मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाडी भी तैनात थी
-मौके पर पी सी आर भी मौजूद थी
एम जी एफ मेट्रो पोलिटन मॉल
-मेट्रो पोलिटन मॉल मे भी काफी मात्रा मे पुलिस फ़ोर्स तैनात थी
-यहाँ पर 70 के लगभग पुलिस बल मौजूद थे
-पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे के लिए लगायी है
– इंस्पेक्टर शमशुद्दीन ने बताया कि यहाँ की सुरक्षा की देखरेख एस एच ओ सुदीप कुमार के अगुवाई मे की जा रही है
-यहाँ स्थिति समान्य देखने को मिली
-यहाँ भी लोगों की आवाजाही पर यहाँ पर कोई पर्भाव नहीं पड़ा
-लोगों का आना जाना अन्य दिन की तरह सामान्य था
-यहाँ पर भी लेडीज पुलिस तैनात दिखी
-जगह जगह पी सी आर भी खड़ी थी
एम जी एफ मेट्रो पोलिस मॉल
-यहाँ पर भी सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गए थे
-साथ ही साथ लेडीज पुलिस भी मौके पर मौजूद थी
-यहाँ पर 50 पुलिस कर्मी तैनात थे
-सब इंस्पेक्टर मूल चंद जो कि एम जी रोड चौकी के इंचार्ज है वह भी मौके पर मौजूद थे
-लोगो का आना जाना नॉर्मल था
-यहाँ भी सिनेमा हॉल मे फिल्म समान्य तौर पर चली
-मौके पर पी सी आर और फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियाँ दिखी
-यहाँ आने जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही थी