Font Size
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की
फोटो–पोस्टर्माटम के दौरान मृतक लडकी के परिजन और रोता परिवार
यूनुस अलवी

खंड के गांव जमालगढ निवासी शाहबुद्दीन ने बताया कि उसके 6 लडकी और चार लडके हैं। शाहबुद्दीन ने मई 2017 में दो बेटियों की एक साथ शादी की थी जिनमें से एक लडकी की खंड के गांव शाहचौखा और दूसरी की भी खंड के गांव गौधोला में की थी। शादी में शहाबुद्दीन ने अपनी हेसियत से ज्यादा दोनो बेटियों को एक-एक मोटर साईकल, जेवर और सारा घरेलू सामान दिया था।
मृतक लडकी के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि गांव गोधोला वाली लडकी के साथ उसकी ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे बल्कि तभी से वे एक लाख रूपये की डिमांड करते आ रहे हैं। उन्होने बताया कि लडका भी कोई पढा लिखा नहीं है वह थ्रीव्हीलर चलाता है। उसको काफी समझाया लेकिन वह अपनी जिद पर अडा रहा। कई बार जबरजस्ती लडकी को पैसे लेने गांव जमालगढ भेजा। शाहबुद्दीन का कहना है कि वह गरीब आदमी है मजदूरी करके अपने बच्चों को पेट पाल रहा है। उसने जो शादी की थी उसमें भी काफी मर्जा हो गया था अभी वह भी पूरा नहीं हुआ ऊपर से गौधोला निवासी दामाद इरफान पुत्र रमजान उससे एक लाख रूपये मांग रहा था जिसे वह पूरा नहीं कर सका। शहाबुद्दीन का कहना है कि रविवार की रात्री उसकी बेटी को दामाद इरफान और उसके परिवार वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की मांग की है।
दहेज की मांग को लेकर विवाहिता कि हत्या
जांच अधिकारी विजय पाल ने बताया कि मृतक लडकी के पिता शहाबुद्दीन की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।