Font Size
: लोगो ने पार्किग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात के शहीद हसनखां मेडिकल कॉलेज में चलाई जा रही पार्किग से यहां आने वाले मरीज और उनके परिजन खासे परेशान हैं। लोगों से बार-बार पार्किग फीस मांगने और नाजायत तौर से परेशान करने की वजह से यहां पर कई बार झगडे की नोबत तक आ जाती है। इतना ही नहीं अगर कोई गंभीर रूप ये घायल मरीज आ जाता है तो पहले पार्किग फीस लेते हैं उसके बाद ही वाहन को अंदर जाने दिया जाता है। लोगों ने इसकी शिकायत कॉलेज की डारेक्टर यामीनी और जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल से की है।
जमील जिला पार्षद, इरशाद खान सालेहडी, नसीम, ताहिर ने बताया कि मेडिकल प्रशासन ने कॉलेज और अस्पताल में पार्किग का ठेका छोड रखा है ये पार्किग अस्पताल के मुख्य द्वारा पर लगाई हुई है। जिसकी वजह से अस्पताल में गंभीर रूप से आने वाले मरीजों को खासी परेशानी होती है। उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में धांधलेबाजी इस कदर गई है कि मरीजों के साथ आने वाले लोग पार्किंग में गाड़ी या मोटरसाइकिल खड़ी कर देते है। अगर अचानक उनको बाहर से दवाई लेने जाना पता है तो पार्किग के कर्मचारी उसी पर्ची को फाड़ दे है और दोबारा जबरजस्ती पैसे लेते हैं। ना देने पर कई बार झगड़ा हो जाता हैं। उनका कहना है कि ठेकेदार ने पार्किंग में कई कर्मचारी लगा रखे हैं जो इक_ा होकर लोगों से झगडा करते हैं।
उन्होने बताया कि इस बारे में कई शिकायत भी कर हो चुकी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। उनहोने बताया कि पार्किग पर्ची पर मोटरसाइकिल के लिए 6 घंटे समय तक का बोर्ड पर लिखा हुआ है जिसकी कोई परवाह नहीं की जाती जब भी आपत्कालीन की साइड में कोई पार्किंग नहीं है वहां पर भी पार्किंग के पैसे लेते हैं।
क्या कहती है डारेक्टर
शहीद हसन खां मेडिकल की डारेक्टर यामीनी ने बताया कि लोगों शिकायत मिल गई है। ठेेकेदार से इसका जवाब तलब किया जा रहा है। कोई कमी पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाऐगी।