आतंकियों को रोको नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक रोकने की गारंटी नहीं
नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नासिर जांजुआ को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि पाकिस्तान आतंक पर लगाम लगाए अन्यथा भारत की और से सर्जिकल स्ट्राइक रोकने की गारंटी नहीं दे सकेंगे. खबर है कि दोनों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में श्री डोभाल ने सख्त चेतावनी दे दी है कि अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
भारतीय एनएसए ने सर्जिकल स्ट्राइक रोकने की गारंटी पर साफ कह दिया कि यह संभव नहीं है. सूत्र बताते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों के बीच बातचीत हुई. समझा जाता है कि भारत के इस कड़े रूख से पाकिस्तान बेहद चिंतित है। क्योकि डोभाल ने आगे किसी भी आतंकी हमले के प्रति पाकिस्तान को सख्त लह्जे में चेताया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान कि ओर सीज फायर का उल्लंघन लगातार हो रहा है जबकि गत रविवार को भी पाकिस्तान की ओर से कुछ आतंकियों ने बारामूला सेना कैंप में घुसने कि नाकाम कोशिश की. यहाँ मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
पाकिस्तान की ओर से हो रही इस हरकत के बाद डोभाल ने जांजुआ से टेलीफोन पर बात की और चेतावनी दी कि ऐसे आतंकी हमले अब और बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। डोभाल ने सीमा पर तवान कम करने की बात मानते हुए कहा कि पाकिस्तान को इसके लिए ज़रूरी कदम उठाने चाहिए। खबर है कि भारत के सख्त तेवर से पाकिस्तान के गांवों में भी भय व्याप्त है. बताया जाता है कि बॉर्डर से सटे पाकिस्तान के कुछ गांव खाली भी करा दिए गए हैं।