शहीद नितिन का अंतिम संस्कार, जनसैलाब उमड़ पड़ा

Font Size

इटावा  : जम्मू-कश्मीर के बारामूला हमले में दो दिन पूर्व शहीद हुए बीएसएफ के जवान नितिन कुमार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद नितिन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इलाके की जनता उमड़ पड़ी. सभी भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

उनका अंतिम संस्‍कार पैत्रिक जिला इटावा में किया गया। अंतिम विदाई से पहले शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद नितिन के परिवार को बेटे की शहादत पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि नितिन ने आतंकियों का डट कर मुकाबला किया और उन्हें कैंप में दाखिल नहीं होने दिया था. इससे उरी जैसा फिर कोई बड़ा हमला होने से बच गया. थोड़ी सी चूक से बड़ा नुकसान हो सकता था.  इसमें बीएसएफ के चार जवान जख्मी भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले नितिन महज 24 साल के थे। नितिन को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

You cannot copy content of this page