विवादित फिल्म पद्मावती 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार

Font Size

फिल्म को लेकर करणी सेना का विरोध जारी 

मुंबई। खबर है कि विवादित फिल्म पद्मावती विरोध-प्रदर्शन और धमकियों के बावजूद अब 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।  हालाँकि इस फिल्म के नाम में बदलाव करने और कुछ सीन में परिवर्तन के बावजूद करणी सेना ने शुक्रवार को फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग दोहराई है। फिल्म के विरोध में इस संस्था ने 27 जनवरी को चित्तौडग़ढ़ में सभा करने का ऐलान किया है और पाने समर्थकों से वहां पहुँचने का आह्वान किया है.

मिडिया की खबरों के अनुसार करणी सेना के पर्यवेक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा है  कि फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को फिल्म की रिलीज नहीं करनी चाहिए। इसको लेकर करनी सेना के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इन्डिया में भी पत्रकार वार्ता कर अपनी मांग को दोहराया था और इस फिल्म का विरोध करने का ऐलान किया था. पद्मावती फ़िल्म के विरोध में,प्रेस क्लब आफ इण्डिया,दिल्ली मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ,राष्ट्रीय महामन्त्री उम्मेद सिंह ,सूरजपाल अम्मू , राष्ट्रीय उपाध्यक्षा शिखा चौहान , राष्ट्रीय मन्त्री दिनेश चौहान ,दिल्ली से दलीप सिहं  व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह एवं  हरियाणा से विनोद पाली,ओम तंवर,विनोद बौंद,खरक से सनदीप सरपंच,भिवानी से अनिल परमार आदि सैकड़ों नौजवान उपस्थित थे .

Table of Contents

You cannot copy content of this page