गुरुग्राम। सेक्टर 18 स्थित मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कर्मियों ने रविवार को उद्योग विहार में 2300 साईकल व रिक्शा में धुंध से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का दिनभर अभियान चलाया। मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने बताया कि उद्योग विहार फेस1, 2 में दर्जनों मारुति कम्पनी के कर्मियों ने सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक अलग-अलग जगहों, चौराहों, साईकल स्टैंड, कम्पनियों के बाहर श्रमिकों की खड़ी साईकल पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य किया।
जांघू ने बताया कि साईकल में छः रिफ्लेक्टर लगाए हैं, जिनमें आगे की तरफ सफेद, साइडों में 4 पिले रंग के तथा पीछे की तरफ लाल रंग का रिफ्लेक्टर लगाया। ठीक इसी प्रकार रिक्शा में भी छः रिफ्लेक्टर लगाए हैं। जिससे साईकल व रिक्शा चालक पूरी तरह सुरक्षित रहता है, कार्यकर्ता एक फॉग सेफटी का बोर्ड भी हाथ मे लिए हुए थे और आते-जाते साईकल व रिक्शा वालों को रोक रहे थे। उ के साईकल का ब्रांड तथा उनका फोन नम्बर, पता भी नोट कर है थे। ताकि इसका डेटा तैयार हो सके। आगे भविष्य में उनसे फीडबैक ली जा सके। रिफ्लेक्टर लगाने में चेगु धनंजय, उमा शंकर जोशी, अभिनव कालरा, संदीप साहू, बिजेंदर यादव, रतन पात्रा, अजित, देवेंद्र, राज किशोर, सतीश, अमित, अंकुश, अजैब सिंह, सुमित, शिव कुमार, पवन, यसवंत, विकास, सुरेंदर, अक्षय, जीतू आदि दर्जनों मारुति कर्मी शामिल थे।